केरल में आपकी मॉसी के बेटे को आपसे सस्ती मिलेगी सिनेमा टिकट, जानें क्यों

नई दिल्ली| कोविड-19 महामारी के दौरान लंबे समय तक सिनेमा हॉल बंद रहे और अब एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्में धमाल मचाने को तैयार हैं. लॉकडाउन के दौरान अपनी मॉसी के बेटे के साथ आपने फिल्म देखने का जो प्लान बनाया था अब उसे एक्जक्यूट करने की बारी आ गई है. तो क्या हुआ अगर मॉसी का बेटा अपनी जॉब के सिलसिले में केरल चला गया है तो. दोनों एक ही दिन एक ही फिल्म देखकर अपने प्लान को अमली जामा पहना सकते हैं.

फिल्म देखने का प्लान तो ठीक है. यहां आपको हम एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको लगेगा कि मॉसी का बेटा ज्यादा लकी है. वो इसलिए क्योंकि जिस सीट के लिए आपको 236 रुपये खर्च करने होंगे उसी सीट की टिकट मॉसी के बेटे को कम पैसे खर्च करके मिल जाएगी. ऐसा नहीं है कि वो किसी दोयम दर्जे के सिनेमाहॉल में मूवी देखेगा या केरल में टिकट सस्ती है, बल्कि बात कुछ और है. चलिए समझते हैं…

केरल सरकार का फैसला
दरअसल केरल सरकार ने जनवरी से मार्च 2021 तक फिल्मों पर लगने वाले एंटरटेनमेंट टैक्स को माफ करने का फैसला लिया है. यही नहीं सरकार ने मार्च 2020 से मार्च 2021 तक सिनेमाहॉल में बिजली के फिक्स चार्ज में 50 फीसद की कटौती करने का भी निर्णय लिया है. हालांकि, इससे आपकी जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि लॉकडाउन के दौरान नुकसान झेलने वाले सिनेमाघरों को राहत मिलेगी.

एंटरटेनमेंट टैक्स 18 फीसद
आप फिल्म देखने के लिए जब भी टिकट खरीदते हैं उसकी असली कीमत के ऊपर 18 फीसद एंटरटेनमेंट टैक्स वसूला जाता है। इसमें 9 फीसद राज्य जीएसटी और 9 फीसद सेंट्रल जीएसटी होता है. इस तरह से 200 रुपये में मिलने वाली सिनेमा टिकट के लिए आपको 236 रुपये चुकाने पड़ते हैं. हालांकि, शुरुआत में 28 फीसदी एंटरटेनमेंट टैक्स लिया जाता था, जिसे बाद में 18 फीसद की श्रेणी में लाया गया.

मॉसी के बेटे के कितने पैसे बचेंगे और क्यों
दोनों ने फिल्म देखने का प्लान एक साथ बनाया था तो आप दोनों के टिकटों की तुलना तो करनी ही पड़ेगी. जहां आपको 200 रुपये वाले टिकट के लिए 236 रुपये खर्च करने होंगे वहीं मॉसी के बेटे के 218 रुपये ही खर्च होंगे. वो इसलिए क्योंकि केरल सरकार ने जो एंटरटेनमेंट टैक्स माफ किया है वह अपने हिस्से का यानी 9 फीसद है. केंद्र के हिस्से का 9 फीसद मॉसी के बेटे को अब भी चुकाना पड़ेगा.

सिनेमा हॉल को क्या फायदा

केरल सरकार के इस फैसले से सिनेमा हॉल को सीधे तौर पर तो कोई फायदा नहीं होगा. आप और आपकी मॉसी का बेटा दोनों ही 200 रुपये का टिकट खरीदेंगे, जो सिनेमा हॉल को जाएगा, एंटरटेनमेंट टैक्स दोनों अलग-अलग चुकाएंगे, जिसमें सिनेमा हॉल की कोई हिस्सेदारी नहीं है. हां, ये हो सकता है कि टिकट सस्ती होने से ज्यादा लोग सिनेमा हॉल तक पहुंच सकते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री को राहत
केरल सरकार के इस फैसले से फिल्म इंडस्ट्री को खुश होने का एक मौका मिल गया है. इस फैसले से इंडस्ट्री को राहत मिलेगी और आम लोगों को थोड़ा ही सही, लेकिन टिकट सस्ती मिलेगी. यदि केरल सरकार की यह मुहिम फिल्म इंडस्ट्री को फायदा पहुंचाती है तो हो सकता है अन्य राज्यों और केंद्र सरकार पर ही ऐसा ही करने का दबाव बने. तब आपको और मॉसी के लड़के को टिकट के लिए बराबर दाम चुकाने होंगे.

ये भी जान लीजिए
जुलाई 2017 से पहले राज्य सरकारें एंटरटेनमेंट टैक्स की वसूली करती थीं. यह पूरी राशि राज्य के कोष में जमा होती थी और केंद्र की इसमें कोई हिस्सेदारी नहीं होती थी. उस वक्त अलग-अलग राज्यों में सिनेमा टिकट के दामों में काफी अंतर होता था. कई राज्यों में तो टिकट की असली कीमत के ऊपर राज्य सरकारें 100 फीसद तक एंटरटेनमेंट टैक्स वसूल करती थीं.

Related Articles

Latest Articles

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले आया बड़ा अपडेट, ममता सरकार पहुंची सुप्रीम...

0
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. 24 हजार शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिए बंगाल की ममता...

ऋषिकेश- गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से गिरा भारी मलबा, हाईवे के दोनों ओर लगी...

0
ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे स्यांसू के निकट एक अचानक घटना ने यातायात को बाधित कर दिया है। सुबह के 9 बजे के आसपास, पहाड़ी की...

उत्तराखंड: जंगलों में आग लगाने वाले लोगों को होगी जेल, मुख्य सचिव ने दिए...

0
देहरादून| बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जंगलों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने वरिष्ठ...

दिल्ली: आज तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मिलेंगे सौरभ भारद्वाज

0
आज सौरभ भारद्वाज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद से मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल पहुंचेंगे। इस मुलाकात में उन्हें शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले...

हल्द्वानी एवं नैनीताल में अब नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना पड़ेगा महंगा

0
हल्द्वानी एवं नैनीताल में अब नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना महंगा साबित हो सकता है. प्रशासन और विभाग ने इसके खिलाफ अभियान शुरू...

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा से पहले ही होगी तैयारियों की मॉक ड्रिल, सरकारी तंत्र एकजुटता से...

0
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) चारधाम यात्रा से पहले एक संयुक्त मॉक ड्रिल की योजना बनाई है।...

उत्तराखंड: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग फिर बढ़ी, अप्रैल में 4.7 करोड़...

0
गर्मियों के साथ-साथ उत्तराखंड में बिजली की मांग भी उच्चतम स्तर पर है, जैसा कि 2022 के बाद से देखा गया है। अप्रैल माह...

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, मतदान 26 अप्रैल...

0
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. ऐसे में आज यानी 24 अप्रैल को मतदान...

आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, ग्राहक अब इस बैंक से नहीं निकाल पाएंगे पैसे

0
अगर आपका खाता भी महाराष्ट्र के उल्हासनगर स्थित द कोणार्क अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ...

आज राष्ट्रपति देहरादून में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दीक्षांत समारोह होंगीं शामिल

0
बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी का 54वां आरआर (2022-24 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम) के भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।...