गॉल टेस्ट : इंग्लैंड 6 विकेट से जीता, सीरीज 2-0 से जीती

गॉल|… भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ अंक हासिल कर लिए हैं. मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड को 164 रनों का लक्ष्य दिया था.

इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 4 विकेट गंवाते हुए हासिल किया और सीरीज को 2-0 से अपने नाम करते हुए क्लीन स्वीप कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दोनों मैचों में ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता और वही ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी रहे.

श्रीलंका ने अपने 381 रन के जवाब में इंग्लैंड को 344 रन पर आउट करके पहली पारी में 37 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी लेकिन उसकी टीम दूसरी पारी में केवल 126 रन पर सिमट गयी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेले. इंग्लैंड के स्पिनरों जैक लीच और डॉम बेस ने चार-चार विकेट लिये जबकि कप्तान जो रूट ने लगातार गेंदों पर विकेट लेकर श्रीलंका की पारी का अंत किया. इस तरह से सभी 10 विकेट स्पिनरों को मिले.

श्रीलंका की तरफ से दसवें नंबर के बल्लेबाज लेसिथ एम्बुलडेनिया ने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 40 रन बनाये. रूट ने उन्हें बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराने के बाद असिता फर्नांडो को बोल्ड किया. एम्बुलडेनिया ने सुरंगा लखमल (नाबाद 11) के साथ नौवें विकेट के लिये 48 रन जोड़े जो श्रीलंकाई पारी की सबसे बड़ी साझेदारी थी.

एम्बुलडेनिया ने इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में 137 रन देकर सात विकेट लिये थे. श्रीलंका का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और लंच तक उसका स्कोर छह विकेट पर 67 रन था.

इंग्लैंड के स्पिनर पहली पारी में विकेट नहीं ले पाये थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाया. इंग्लैंड ने चार ओवर बाद ही स्पिन आक्रमण लगा दिया था. लीच ने कुसाल परेरा (14) को आउट करके पहला विकेट लिया जबकि बेस ने ओशादा फर्नांडो (तीन) को पवेलियन भेजा. लाहिरू तिरिमाने ने 13 रन बनाने के बाद लीच की गेंद शार्ट लेग पर खड़े जॉक क्राउले के पास पहुंचायी.

पहली पारी में शतक जड़ने वाले एंजेलो मैथ्यूज (पांच) बेस की गेंद स्वीप करने के प्रयास में बोल्ड हुए. कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल (नौ) ने लीच पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दिया. पहली पारी में अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 92 रन बनाने वाले निरोशन डिकवेला आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे. उन्होंने सात रन बनाये और बेस की गेंद पर कवर में डेनियल लॉरेन्स को आसान कैच दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जॉक क्राउली (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया. चाय के विश्राम के समय डॉम सिबले 14 और जॉनी बेयरस्टॉ 17 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (29) का विकेट जिनको एमबुलदेनया ने आउट किया. अब तक स्टार रहने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस बार मेंडिस की गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि डेन लॉरेंस को एमबुलदेनिया ने 2 रन पर आउट कर दिया. हालांकि डॉम सिबले ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो 56 रन बनाकर नॉटआउट रहे और जो बटलर (नाबाद 46) भी अंत तक टिके रहे. दोनों ने इंग्लैंड को 6 विकेट से जीत दिला दी.

Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव 2024: बाड़मेर-जैसलमेर में मतदान से पहले बड़ा उलटफेर, आरएलपी ने दिया बीजेपी...

0
बाड़मेर| बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले बड़ा उलटफेर हो गया है. मतदान से एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका...

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की हुई राजनीति में एंट्री, इस सीट से...

0
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने आखिरकार राजनीति में एंट्री कर ही गईं. झारखंड मुक्ति मोर्चा( झामुमो) ने उन्हें...

देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद

0
चमोली| देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया. है. उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड...

पीएम मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग का एक्शन, नोटिस भेजकर...

0
लोकसभा चुनाव के बीच जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाते रहते हैं....

भारत का पासपोर्ट दुनिया भर में दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट, इतने देशों को देता...

0
भारत का पासपोर्ट दुनिया भर में दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है. एक हालिया स्टडी में इसका खुलासा हुआ है. न सिर्फ इतना, बल्कि एक...

पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, 6 की मौत-45 लोग रेस्क्यू

0
राजधानी पटना में जंक्शन के ठीक सामने एक बहुमंजिला इमारात आग की चपेट में आ गई. यह एक बड़ा होटल है. गुरुवार की सुबह...

रानीखेत: विधायक डॉ.प्रमोद नैनवाल के भाई व भांजे के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा...

0
रानीखेत| रानीखेत के बीजेपी विधायक डॉ.प्रमोद नैनवाल के भाई व भांजे के खिलाफ ग्राम प्रधान से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने...

बीजेपी में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, बताई पार्टी में शामिल होने की वजह

0
बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. मनीष कश्यप आज (25 अप्रैल) बीजेपी में...

राजस्थान: जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रेश

0
राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर भारतीय वायुसेना के विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया है....

संजय दत्त के बाद तमन्ना भाटिया मुश्किल में, महाराष्ट्र साइबर शाखा ने भेजा...

0
अवैध आईपीएल मैच स्ट्रीमिंग मामले में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के बाद साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम सामने आया है. मामले के संबंध...