विपक्ष आक्रामक: भाजपा सांसद और पार्टी अध्यक्ष की सरकारी हेलीकॉप्टर की सवारी ‘तीरथ सरकार पर भारी’

आज बात फिर उत्तराखंड भाजपा सरकार को लेकर होगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जब से उत्तराखंड की कमान संभाली है तभी से कोई न कोई विवाद पीछे लगा हुआ है. बात को आगे बढ़ाने से पहले आपको एक महीने पीछे फरवरी में लिए चलते हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जब एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मसूरी आ रहे थे तब उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से सरकारी हेलीकॉप्टर की मांग की थी.

लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें हेलीकॉप्टर देने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद भाजपा और महाराष्ट्र सरकार के बीच कई दिनों तक जुबानी जंग होती रही. अब बात को आगे बढ़ाते हैं. उत्तराखंड में भी अब ‘सरकारी हेलीकॉप्टर का दुरुपयोग’ करना तीरथ सरकार की गले की फांस बनता जा रहा है. राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस के साथ अपनी उत्तराखंड में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने में लगी हुई है.

पहले आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भाजपा की सांसद और उत्तराखंड की ‘सह प्रभारी’ रेखा वर्मा देहरादून बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने आई थीं. रविवार शाम को मीटिंग के बाद सांसद रेखा वर्मा उत्तराखंड सरकार के हेलीकॉप्टर से लखीमपुर खीरी स्थित अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची. इसके बाद उत्तराखंड सरकार का हेलीकॉप्टर वापस लौट आया.

चर्चा यह भी है कि इस हेलीकॉप्टर में उनके साथ उत्तराखंड के एक कैबिनेट मंत्री भी बैठे हुए थे. सरकारी हेलीकॉप्टर से यात्रा करके लखीमपुर खीरी पहुंचीं रेखा ने अति उत्साह में आकर बकायदा अपनी फेसबुक पोस्ट पर उत्तराखंड सरकार के हेलीकॉप्टर के साथ अपनी फोटो भी शेयर की. फेसबुक पर रेखा वर्मा को फोटो शेयर करना उनको महंगा पड़ गया. इस मामले को कांग्रेस ने लपक लिया.

कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की भाजपा की तीरथ सिंह रावत सरकार पर निशाना साधने के लिए बैठे बिठाए एक और मुद्दा मिल गया. उत्तराखंड की कांग्रेस की प्रवक्ता ‘गरिमा दसौनी ने ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि ये सरकारी धन का दुरुपयोग है. गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा अपने संगठन के कामकाज के लिए सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है, कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि सांसद रेखा वर्मा को किस हैसियत से उत्तराखंड सरकार ने राजकीय हेलीकॉप्टर दिया गया’.

कांग्रेस की प्रवक्ता दसौनी ने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता के नशे में चूर हैं और नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी. इस मामले में अब तीरथ रावत की सरकार बैकफुट पर है. वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद ‘रेखा वर्मा ने मामला बढ़ने पर कहा कि उत्तराखंड की सह प्रभारी होने की वजह से मैं वहीं थीं. अचानक गृह जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के कार्यक्रम में हेलीकाप्टर से आना पड़ा.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जनहित याचिका खारिज

0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्हे मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की गई थी, वह आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो...

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं खत्म, कांग्रेस ने नहीं दिया...

0
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से मंड़ी लोकसभा...

केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA

0
केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के 21 पुलिस स्टेशनों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को बढ़ा दिया...

 12 साल बाद धर्मशाला में चन्नेई और पंजाब होंगे आमने-सामने

0
धर्मशाला में आईपीएल के मैच में एक दशक बाद पंजाब की टीम अब चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के साथ मुकाबले के...

ऊधम सिंह नगर: गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

0
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में गुरुवार को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया...

कांग्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, आयकर विभाग के आदेश को चुनौती देने वाली...

0
दिल्ली हाईकोर्ट ने आयकर विभाग के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस पार्टी की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें चार साल के लिए...

आईपीएल: सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, मुंबई को 31 रन से हराया

0
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के आठवें मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराकर एक शानदार जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में...

दिल्ली: केजरीवाल की ED की रिमांड आज खत्म, सीएम पद से हटाने वाली याचिका...

0
आज अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले मामले में ईडी रिमांड समाप्त हो रही है। ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को पेश करेगी।...

उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को ईडी ने जारी किया नया समन, दो...

0
पूर्व उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए एक नया समन जारी किया...

केंद्र ने जारी की मनरेगा की नई दरें, इस राज्य में सबसे ज्यादा मजदूरी-जानिए...

0
केंद्र सरकार ने बुधवार को मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाने का ऐलान किया है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय...