WI Vs Aus 5th T20I: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराया, सीरीज 4-1 से जीती

वेस्टइंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टी20 16 रन से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ मेजबान वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. वेस्टइंडीड ने ओपनर एविन लिविस (79) की शानदार पारी के दम पर आखिरी मैच में 8 विकेट गंवाकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर 183 रन ही बना सकी.

मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक रन कप्तान आरोन फिंच (34) ने बनाए. साथ ही वेस्टइंडीज इतिहास रच दिया है. कैरेबियाई टीम ने 26 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किसी फॉर्मेट में सीरीज जीती है. इससे पहले उसने 1995 में कंगारुओं को सीरीज में पस्त किया था.

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निराशाजनक आगाज किया. सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप बिना खाता खोले पहले ओवर में ही विकेट गंवा बैठे. उन्हें शेलडन कॉटरेल ने पवेलियन भेजा. इसके बाद आरोन फिंच ने दो अहम साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को संभालना. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श के साथ 37 रन जोड़े और फिर तीसरे विकेट के लिए मोइसेस हेनरिक्स के साथ 49 रन की साझेदारी की. मार्श को आंद्रे रसेल ने पांचवें ओवर में कॉट एंड बोल्ड आउट किया. वहीं, फिंच चौथे बल्लेबाज के रूप में 10वें ओवर की दूसर गेंद पर हेडन वॉल्श का शिकार बने.

मार्श ने 15 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए. फिंच ने 23 गेंदों में 6 चौकों के जरिए 34 रन की पारी खेली. फिंच के जाने के बाद हेनरिक्स ने भी 10वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट होकर विकेट खो दिया. एलेक्स कैरी ने 9 रन का योगदान दिया.

एक समय ऑस्ट्रेलिया 119 के कुल स्कोर पर 5 विकेट खोकर जूझ रही थी, ऐसे में मैथ्यू वेड (26) और एंड्रयू टाई (15) ने डटकर मुकाबला करने की कोशिश की. जेसन बेहरेनडोर्फ ने 5 रन बनाए और एडम जाम्पा शून्य पर रन आउट हुए. मिचेल स्वेपसन 14 और जोश हेजलुवड 13 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज के लिए कॉटरेल और रसेल ने तीन-तीन और वॉल्शन ने एक विकेट चटकाया.

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की. आंद्रे फ्लेचर और एविन लिविस ने पहले विकेट के लिए 40 रन की पार्टनरशिप की. फ्लेचर 16 गेंदों में 12 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए. हालांकि, लिविस डटे रहे.

उन्होंने कंगारू गेंदबाजों को मुंह तोड़ जवाब दिया और तीन अहम साझेदारियां कीं. लिविस ने क्रिस गेल (21) के साथ 43, लेंडन सिमंस (21) के संग 41 और कप्तान निकोलस पूरन (31) के साथ 44 रन जोड़े. उनका विकेट 11वें ओवर में चौथे बल्लेबाज के तौर पर 124 के कुल स्कोर पर गिरा.

लिविस ने पवेलियन लौटने से पहले 34 गेंदों में 4 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 79 रन की शानदार पारी खेली. उन्हें मार्श ने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी एनटी एलिस के हाथों कैच कराया. यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक है. लिविस के बाद आंद्रे रसेल (1), फेबियन एलन (1), डैरेन ब्रावो (5) ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. वॉल्श ने 8 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए.

कॉटरेल ने 1 रन बनाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एंड्रयू टाई ने तीन, मिचेल मार्श और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट झटके. मिचेल स्वेपसन ने अपनी झोली में एक विकेट डाला.

Related Articles

Latest Articles

लोक सभा चुनाव 2024: उत्तराखंड के पांच लोकसभा सीटों पर 56 नामांकन वैध-07 खारिज

0
देहरादून| अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि राज्य में लोक सभा...

गुजरात: पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 20 साल की कठोर जेल, 28 साल पुराने...

0
गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संजीव भट्ट को 20 साल की सजा सुनाई गई है. बनासकांठा जिले...

एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल, उत्तर-पश्चिमी मुंबई सीट से लड़ सकते हैं...

0
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज यानी गुरुवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने से...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में, नहीं मिली राहत

0
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद...

उत्तराखंड: 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से...

0
उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की गणित परीक्षा के छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर आने वाले दो सवालों पर राहत देने का निर्णय लिया...

कांग्रेस की 31 मार्च को दिल्ली में महारैली, गठबंधन के नेता होंगे शामिल

0
कांग्रेस 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगी| इस महारैली में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए विपक्षी इंडिया...

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जनहित याचिका खारिज

0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्हे मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की गई थी, वह आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो...

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं खत्म, कांग्रेस ने नहीं दिया...

0
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से मंड़ी लोकसभा...

केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA

0
केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के 21 पुलिस स्टेशनों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को बढ़ा दिया...

 12 साल बाद धर्मशाला में चन्नेई और पंजाब होंगे आमने-सामने

0
धर्मशाला में आईपीएल के मैच में एक दशक बाद पंजाब की टीम अब चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के साथ मुकाबले के...