उत्तराखंड में कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग से बिगड़ा बीजेपी का गणित, जातियों को साधने का बढ़ा दबाव

देहरादून| उत्तराखंड में बीजेपी हो या कांग्रेस सियासी उठापठक जारी है. पहले बीजेपी ने संगठन और सरकार में अहम बदलाव किए, तो अब कांग्रेस के बदलाव ने नया इतिहास ही रच दिया.

जाति और क्षेत्रीय समीकरणों को साधते हुए कांग्रेस ने एक अध्यक्ष और चार-चार कार्यकारी अध्यक्ष बना डाले, तो इससे बीजेपी की चुनावी रणनीति भी गड़बड़ाती हुई नजर आ रही है, उस पर अब जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने का दबाव बन गया है.

उत्तराखंड कांग्रेस ने पहली बार एक अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी बीजेपी को भी चौंका दिया. अध्यक्षों को बनाने में भी क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन को बनाए रखा गया. लगभग सभी वर्गों ब्राह्मण, ठाकुर, एससी, पंजाबी से अध्यक्ष बनाए गए हैं.

इन सभी जातियों का उत्तराखंड में अपने-अपने हिस्से में प्रभुत्व है. बीजेपी सरकार में नए बनाए गए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तराई की खटीमा सीट से विधायक हैं. कांग्रेस ने खटीमा से ही युवा भुवन कापड़ी को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया.

यही नहीं ऊधमसिंहनगर जिले से पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ को भी कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया. यानि की तराई की इस बेल्ट से और मुख्यमंत्री के गृह जिले से कांग्रेस ने दो-दो प्रदेश अध्यक्ष बना डाले.

इसे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को घर में ही घेरने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. उत्तराखंड में अगर कहीं किसान आंदोलन का प्रभाव देखने को मिलता है, तो वो ऊधमसिहनगर और हरिद्वार दो ही जिले हैं. जहां चुनाव में प्रभुत्व बरकरार रखना बीजेपी के लिए अब और चुनौति बन गया है.

बीजेपी के लिए सबसे बड़ी टेंशन हरीश रावत हैं. कांग्रेस ने हरीश रावत को चुनाव कैंपेन कमेटी का प्रमुख बनाकर एक तरह से रावत को लीडिंग भूमिका में ला दिया है. पूर्व सीएम हरीश रावत का आज भी जनता में अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश रावत ही एकमात्र चेहरा माने जाते रहे हैं, जिनके नाम पर भीड़ को जुटाया जा सकता है.

उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में चुनाव होने हैं. चुनाव से ठीक पहले और बीजेपी के बाद कांग्रेस संगठन में किए गए ये बदलाव बीजेपी को जरूर कुछ परेशानी में डाल सकते हैं. जिस सोशल इंजीनियरिंग के टूल को कांग्रेस ने प्रयोग किया, कमोबेश बीजेपी में इसकी कमी दिखाई देती है. हालांकि, चुनावी चौसर पर प्यादों की अदल बदली का खेल सबसे पहले बीजेपी ने शुरू किया.

बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए संगठन और सरकार में उठते विरोध के स्वर और कार्यकर्ताओं की नाराजगी के कारण चार साल का जश्न मनाने से आठ दिन पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदल डाला. इसके साथ ही संगठन में भी अहम बदलाव करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को हटाकर उनकी जगह मैदान से मदन कौशिक की ताजपोशी कर दी गई.

तब पहली बार मैदान से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे किसान आंदोलन के चलते उपजे असंतोष को डायल्यूट करने की कोशिश माना गया. उत्तराखंड में अगर कहीं बडे किसान हैं तो वो ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार दो डिस्ट्रिक्ट हैं. इन दोनों डिस्ट्रिक्ट में सत्तर में से विधानसभा की 20 सीटें हैं. यानि कि सियासी माइलेज के हिसाब से दोनों हैवीवेट जिले हैं.

त्रिवेंद्र की जगह लाए गए सांसद तीरथ सिंह रावत को भी बीजेपी ने चार महीने पूरे होने से पहले ही विदा कर दिया. और सीएम बनाए गए ऊधमसिंह नगर की खटीमा विधानसभा सीट से युवा विधायक धामी. इसके साथ ही केंद्र में मंत्री और हरिद्वार सीट से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय मंत्री पद से हटाकर नैनीताल सीट से सांसद अजय भटट को राज्य मंत्री बना दिया गया.

यानि की बीजेपी धीरे-धीरे पहाड़ से मैदान और गढ़वाल से कुमाऊं की ओर फोकस करती हुई दिखाई दी. बीजेपी के सियासी ट्रेंड के हिसाब से ऐसा पहली बार देखने को मिला. इसके पीछे बीजेपी की उस इंटरनल सर्वे को भी कारण माना जा रहा है जिसमें बीजेपी कुमाऊं और खासकर तराई में कमजोरी होती काऊंट की गई.

हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल इन तीन जिलों में विधानसभा की 26 सीटें हैं और अगर बीजेपी के प्रभुत्व वाले देहरादून डिस्ट्रिक्ट को भी इसमें शामिल कर लिया जाए, तो सीटों का आंकड़ा 36 पर पहुंच जाता है. यानि की बहुमत से एक ज्यादा. लेकिन, अकेले ऊधमसिहनगर से दो और कुमाऊं से कुल तीन कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने, हरीश रावत को कैंपेन कमेटी का प्रमुख बनाए जाने जैसी कांग्रेस की रणनीति ने बीजेपी को सोचने पर विवश कर दिया है.

हालांकि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कहते हैं कि इससे बीजेपी की रणनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कौशिक का कहना है कि जनता जानती है. कि कांग्रेस को जिस काम के लिए जनमत मिला था, वो न सदन में और न सदन के बाहर उसका सम्मान कर पाई.

इसिलिए वो पांच क्या दस अध्यक्ष भी बनाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर नेता प्रतिपक्ष बनाए गए कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह का कहना है कि चार साल में तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलने वाली बीजेपी उन पर टिप्पणी न करे. प्रीतम कहते हैं जिनके घर शीशे के होते है, वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते.

साभार-न्यूज 18

Related Articles

Latest Articles

Uttarakhand News

माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत, जेल में बिगड़ी थी तबियत

0
बांदा|  माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम...

लोक सभा चुनाव 2024: उत्तराखंड के पांच लोकसभा सीटों पर 56 नामांकन वैध-07 खारिज

0
देहरादून| अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि राज्य में लोक सभा...

गुजरात: पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 20 साल की कठोर जेल, 28 साल पुराने...

0
गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संजीव भट्ट को 20 साल की सजा सुनाई गई है. बनासकांठा जिले...

एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल, उत्तर-पश्चिमी मुंबई सीट से लड़ सकते हैं...

0
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज यानी गुरुवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने से...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में, नहीं मिली राहत

0
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद...

उत्तराखंड: 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से...

0
उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की गणित परीक्षा के छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर आने वाले दो सवालों पर राहत देने का निर्णय लिया...

कांग्रेस की 31 मार्च को दिल्ली में महारैली, गठबंधन के नेता होंगे शामिल

0
कांग्रेस 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगी| इस महारैली में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए विपक्षी इंडिया...

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जनहित याचिका खारिज

0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्हे मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की गई थी, वह आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो...

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं खत्म, कांग्रेस ने नहीं दिया...

0
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से मंड़ी लोकसभा...

केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA

0
केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के 21 पुलिस स्टेशनों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को बढ़ा दिया...