ओलंपिक मेडल जीतते ही खिलाड़ियों पर हुई इन इनामों की बरसात, जानिए किसे मिला क्या

टोक्यो ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारत के पदकवीरों पर अब पैसों और इनामों की बरसात हो रही है. इस ओलंपिक में भारत के लिए पहला स्वर्ण जीतने वाले नीरज चोपड़ा को तो कई सरकारों और खेल संगठनों ने नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के खिलाड़ी चोपड़ा के लिये छह करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा के अलावा क्लास वन ऑफिसर की नौकरी और कंसेक्शन पर प्लॉट देने का ऐलान किया है. इसके अलावा अन्य सरकारों ने भी नीरज के लिए कैश देने का ऐलान किया है.

नीरज चोपड़ा को किया मिला
हरियाणा सरकार ने कहा है कि गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, क्लास वन की नौकरी और सस्ती दरों पर प्लॉट दिया जाएगा.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी चोपड़ा को दो करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी चोपड़ा को एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.
गुरुग्राम स्थित रियेल एस्टेट कंपनी एलान ग्रुप के अध्यक्ष राकेश कपूर ने नीरज चोपड़ा के लिए 25 लाख के इनाम की घोषणा की है.
वहीं इंडिगो ने एक साल के लिये उन्हें असीमित मुफ्त यात्रा की पेशकश की है.
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को कंपनी की आगामी एसयूवी XUV700 उपहार में देने का वादा किया है.
मणिपुर सरकार ने उन्हें एक करोड़ रुपये देने का एलान किया.
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन यानि आईओए ने घोषणा की थी कि वह टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख लाख रुपये देगा.

रवि दाहिया को मिले इनाम
सीएम खट्टर ने घोषणा की कि ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया को चार करोड़ रुपये की इनामी राशि के अलावा, प्रथम श्रेणी की नौकरी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक भूखंड सस्ती दर पर दिया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रवि दाहिया को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान करेगा.
हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि रवि दहिया के सोनीपत जिले स्थित पैतृक गांव में इंडोर कुश्ती स्टेडियम बनाया जाएगा.

मीराबाई चानू
मीराबाई चानु ने भारत के लिये तोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पहला पदक जीता था. मणिपुर सरकार ने चानू को एक करोड़ रुपये और सहायक पुलिस अधीक्षक (खेल) का नियुक्ति पत्र पहले ही सौंप दिया है.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर यह घोषणा भी की कि रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को 50 लाख रुपये क्रिकेट बोर्ड देगा.
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के मुताबिक चानू को उसकी तरफ से 40 लाख रुपये मिलेंगे.

बजरंग पूनिया, सिंधु और बॉक्सर लवलीना बारगोहेन पर भी इनामों की बरसात
कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया के झज्जर जिले स्थित पैतृक गांव में इंडोर कुश्ती स्टेडियम बनाया जाएगा.
हरियाणा सरकार द्वारा पूनिया को ढाई करोड़ का नकद इनाम, सस्ती दर पर भूखंड और सरकारी नौकरी दी जाएगी.
वहीं पीवी सिंधू को सिंधू को आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के स्पोर्ट्स पालिसी के तहत 30 लाख रुपये कैश देने की घोषणा की है.
असम की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो में बॉक्सिंग की महिलाओं के वेल्टरवेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लवलीना को राज्य में हाई रैंकिंग सरकारी पोस्ट के अलावा नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
इसके अलावा तीनों खिलाड़ियों को ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा 25 लाख, बीसीसीआई द्वारा 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे.

पुरुष हॉकी टीम
चार दशक बाद ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बीसीसीआई द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारों ने पुरुष टीम में शामिल खिलाड़ियों को लाखों रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. पंजाब सरकार हॉकी टीम में शामिल राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये देगी. वराज सिंह चौदान ने भी पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा रहे प्रदेश के दो खिलाड़ियों विवेक सागर और नीलाकांत शर्मा के लिए एक-एक करोड़ रुपये देंगे.

महिला हॉकी टीम
हरियाणा सरकार भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा रही प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को भी 50-50 लाख का नकद इनाम देगी और ओलंपिक की किसी भी स्पर्धा में चौथे स्थान पर आने वाले राज्य के खिलाड़ी को भी इतनी ही रकम दी जाएगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य रहीं राज्य की वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. झारखंड सरकार ने इसी टीम का हिस्सा रहीं अपने राज्य की दो खिलाड़ियों सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Related Articles

Latest Articles

नैनीताल: मजदूरों की झोपड़ियों में लगी आग, आधा दर्जन झोपड़िया जलकर स्वाहा

0
हल्दूचौड़| गुरूवार को गंगापुर कबडवाल ग्राम पंचायत के भान देव नवाड़ गांव में मजदूरों की झोपड़ियों में आग लग गई. आग से आधा दर्जन...

राशिफल 19-04-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें मेष से मीन तक का...

0
1. मेष-:आज के दिन पारिवारिक रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मिलेगा. विदेश में रह रहे परिजनों से...

19 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 19 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में खुले रहेंगे अस्पताल- मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

0
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज...

यौन उत्पीड़न मामले में बृज भूषण सिंह ने किया दिल्ली की अदालत का रुख,...

0
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में यौन उत्पीड़न मामले में आगे...

आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही सीएम को जान से मारने की साजिश

0
सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में...

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, क्रूज ​मिसाइल का किया सफल परीक्षण

0
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज ​मिसाइल...
अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली: कोर्ट में ईडी का दावा- अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर जेल में खा रहे...

0
अरविंद केजरीवाल जिन्हें शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद किया गया है, उन्होंने अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने के लिए...

ऋषिकेश एम्स आयुष्मान भारत के तहत लोगों का उपचार करने में अव्वल, 2018 से...

0
भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने इस...

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक स्मृति ईरानी की मौजूदगी में...

0
भाजपा की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी की मौजूदगी के दौरान, कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास...