अफगानिस्‍तान में हिंसक गतिविधियों बीच, तालिबान की भारत को आश्‍वासन और चेतावनी दोनों

काबुल|……आज बाद हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्‍तान की, जहां तालिबान लगातार पांव पसार रहा है. जिनकी बढ़ती हिंसक गतिविधियों के बीच यहां सुरक्षा हालात को लेकर बड़ी चिंता पैदा हो गई है.

भारत सहित दुनिया के कई देश अफगानिस्‍तान में पल-पल बदल रहे हालात पर नजर रखे हुए हैं तो संयुक्‍त राष्‍ट्र ने एक बार फिर अफगानिस्‍तान की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. अफगानिस्‍तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और तालिबान की बढ़ती धमक के बीच सवाल पाकिस्‍तान की भूमिका पर भी उठ रहे हैं.

इन सबके बीच तालिबान के प्रवक्‍ता मुहम्‍मद सुहैल शाहीन ने कई मुद्दों पर तालिबान का पक्ष रखा है. तालिबान प्रवक्‍ता इस दौरान भारत को आश्‍वासन और चेतावनी एक साथ देते नजर आए तो पाकिस्‍तान के साथ अपने रिश्‍तों को लेकर भी चुप्‍पी तोड़ी. तालिबान प्रवक्‍ता ने इससे भी इनकार किया अफगानिस्‍तान के पकतिया में गुरुद्वारा से निशान साहिब को हटाने में तालिबान की कोई भूमिका थी. बकौल, प्रवक्‍ता सिख समुदाय ने खुद ही ऐसा किया.

तालिबान प्रवक्‍ता ने कहा, ‘झंडे को सिख समुदाय के लोगों ने ही हटाया था. जब हमारे सुरक्षा अधिकारी वहां गए तो उन्होंने कहा कि अगर किसी ने झंडा देखा तो उन्हें परेशान करेगा. हमारे लोगों ने उन्हें आश्वस्‍त किया और फिर से इसे फहराया.’ तालिबान प्रवक्‍ता ने अफगानिस्‍तान में निर्माण व विकासात्‍मक कार्यों को लेकर भारत की सराहना की तो यहां भारत की सैन्‍य मौजूदगी को लेकर चेतावनी भी दे डाली.

तालिबान प्रवक्‍ता ने कहा, ‘अगर वे (भारत) सैन्‍य रूप में अफगानिस्‍तान आते हैं और यहां अपनी मौजूदगी रखते हैं तो मुझ लगता है कि यह उनके लिए ठीक नहीं होगा. उन्‍होंने अफगानिस्‍तान में दूसरे देशों की सेना की मौजूदगी का हाल देखा है तो उनके लिए स्थिति बिल्‍कुल साफ है.’ ताल‍िबान प्रवक्‍ता ने अफगानिस्‍तान में सैन्‍य दखल को लेकर भारत के लिए चेतावनी भरे लहजे का इस्‍तेमाल किया तो देश में विकासात्‍मक परियोजनाओं के लिए भारत की सराहना भी की.

तालिबान प्रवक्‍ता ने कहा, ‘वे (भारत) अफगान नागरिकों और राष्‍ट्रीय परियोजनाओं में मदद दे रहे हैं. उन्‍होंने पहले भी ऐसा किया है. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है, जो सराहनीय है. हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए किए गए हर काम की सराहना करते हैं जैसे बांध, राष्ट्रीय और बुनियादी ढांचा परियोजनाएं और कुछ भी जो अफगानिस्तान के विकास, पुनर्निर्माण और लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि के लिए है.’

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान तालिबान प्रवक्‍ता ने भारत को आश्‍वस्‍त भी करते नजर आए, जब मुहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा, ‘हमारी एक सामान्य नीति है कि हम किसी को भी पड़ोसी देशों सहित किसी भी देश के खिलाफ अफगान धरती का उपयोग करने की अनुमति नहीं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ उनसे पूछा गया था कि क्‍या तालिबान भारत को आश्वस्त कर सकता है कि उसके खिलाफ अफगान धरती का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

भारत के साथ बातचीत की खबरों पर तालिबान प्रवक्‍ता ने कहा, ‘भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारे प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात व बातचीत की खबरें थीं, लेकिन मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता. मेरी जानकारी के अनुसार, (अलग) बैठक नहीं हुई है, लेकिन कल दोहा में हमारी एक बैठक थी, जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था.’ ताल‍िबान प्रवक्‍ता ने दूतावासों और राज‍नयिकों की सुरक्षा को लेकर भी आश्‍वस्‍त किया और कहा कि उन्‍हें कोई खतरा नहीं है.

तालिबान प्रवक्‍ता ने कहा, ‘हमारी तरफ से दूतावासों और राजनयिकों को कोई खतरा नहीं है. हम किसी दूतावास या राजनयिक को निशाना नहीं बनाएंगे. हमने अपने बयानों में कई बार ऐसा कहा है. यह हमारी प्रतिबद्धता है.’ वहीं पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठनों से संबंधों को लेकर भी तालिबान प्रवक्‍ता ने सफाई दी और उन्‍हें निराधार बताया. उन्‍होंने कहा, ‘ऐसे आरोप निराधार हैं, वे जमीनी हकीकत पर आधारित नहीं हैं, बल्कि राजनीतिक रूप से प्रेरित लक्ष्यों के आधार पर हमारे प्रति उनकी कुछ नीतियों के आधार पर हैं.’

तालिबान प्रवक्‍ता का यह स्‍पष्‍टीकरण उन आरोपों के बीच आया है, जिनमें कहा जा रहा है कि अफगानिस्‍तान में तालिबान को पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठनों और पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटे‍लीजेंस (ISI) से मदद मिल रही है. अफगानिस्‍तान के राजनयिक ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सहित कई अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर इस मसले को उठाया है कि पाकिस्‍तान किस तरह अफगानिस्‍तान में सक्रिय तालिबान को मदद और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया करा रहा है.

Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में खुले रहेंगे अस्पताल- मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

0
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज...

यौन उत्पीड़न मामले में बृज भूषण सिंह ने किया दिल्ली की अदालत का रुख,...

0
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में यौन उत्पीड़न मामले में आगे...

आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही सीएम को जान से मारने की साजिश

0
सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में...

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, क्रूज ​मिसाइल का किया सफल परीक्षण

0
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज ​मिसाइल...
अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली: कोर्ट में ईडी का दावा- अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर जेल में खा रहे...

0
अरविंद केजरीवाल जिन्हें शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद किया गया है, उन्होंने अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने के लिए...

ऋषिकेश एम्स आयुष्मान भारत के तहत लोगों का उपचार करने में अव्वल, 2018 से...

0
भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने इस...

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक स्मृति ईरानी की मौजूदगी में...

0
भाजपा की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी की मौजूदगी के दौरान, कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास...

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, दे दी ये चुनौती

0
लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है और कल यानी शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और...

चारधाम यात्रा में बाहरी राज्यों को स्वास्थ्य विभाग ने भेजी SOP, इस बार यात्रियों को...

0
चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हिंदी, अंग्रेजी के साथ गुजराती, मराठी, तेलगू समेत नौ स्थानीय भाषाओं में...

प्रधानमंत्री की लिखी कविताओं का उत्तराखंड की कवियित्री ने किया गढ़वाली में अनुवाद

0
उत्तराखंड की अनूठी संस्कृति का परिचय सुजाता डबराल नौडियाल ने अपनी कलम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविताओं को गढ़वाली में रूपांतरित करके दिया।...