धर्म की सियासत: झारखंड की विधानसभा में सोरेन सरकार की नमाज पॉलिटिक्स पर भाजपा ने लगाई ‘दीवार’

देश की राजनीति में धर्म और आस्था की जड़ें इतनी गहरी है कि नेताओं का इससे निकल पाना फिलहाल संभव नहीं होता दिख रहा है. अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां साल 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा के साथ सपा और बसपा ने प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को मुख्य केंद्र बिंदु बनाया हुआ है. यूपी चुनाव से पहले बसपा और सपा में भी भगवान राम को अपने पक्ष में करने के लिए होड़ लगी हुई है.

‘सपा-बसपा के अयोध्या प्रेम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है’. लेकिन आज बात करेंगे झारखंड में धर्म और आस्था के नाम पर मचे सियासी घमासान की. इस राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार चला रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की कमान संभाले हुए हैं. इन दिनों राज्य की सियासत में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार और भाजपा आमने-सामने हैं.

सत्ता और विपक्ष के बीच तकरार की शुरुआत 2 सितंबर से हुई है. ‘विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सदन के अंदर मुस्लिम विधायकों के लिए नमाज पढ़ने के लिए एक अलग से कमरा आवंटित किया था’. तभी से राज्य में भाजपा को विधानसभा का यह आदेश ‘नागवार’ गुजरा और इसके विरोध में सड़क पर उतर आई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक राज्य में मानसून सत्र को लेकर इंतजार कर रहे थे.

‘सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले सोमवार दोपहर भाजपा विधायकों ने विधानसभा सदन के बाहर बैठकर ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने ढोल-मंजीरे और हारमोनियम बजाकर भजन गया, वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने जय श्रीराम, हर-हर महादेव के लगे नारे लगाए’.

भाजपा विधायकों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही भी कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी. बीजेपी विधायकों ने कहा कि ‘नमाज के लिए अलग कमरा अलॉट करने का आदेश विधानसभा अध्यक्ष को वापस लेना होगा, तभी विधानसभा चल सकेगी’. भाजपा ने इसे पूरी तरह से असंवैधानिक कदम बताया है.

भाजपा के विरोध-प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री सोरेन और कांग्रेस ने एतराज जताया
झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित करने पर भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस का कहना है कि ‘आस्था पर सियासत नहीं करनी चाहिए.

समय से नमाज अदा करने के लिए कमरा अलॉट किया गया है. इस मुद्दे को भाजपा विधायक बेवजह तूल दे रहे हैं’.’ वहीं विधान सभा के बाहर भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उन्होंने कहा कि ‘जब दल के पास कोई मुद्दे नहीं रह जाते हैं तो इसी तरीके का आचरण अपना कर सदन को बाधित करते हैं. सीएम सोरेन ने कहा कि मन में अगर आस्था हो तब भगवान सब जगह हैं, मन में अगर राक्षस हो तब सब जगह दुश्मन ही दुश्मन हैं. ये पहले से उनका प्लान है. आज प्रश्नकाल था. सरकार सारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार थी’.

बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को इस फैसले के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रवींद्र नाथ महतो का पुतला फूंका था. ‘राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में शामिल विधायक खुलेआम तालिबान का समर्थन करते हैं, राज्य विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा इसी विचारधारा का नतीजा है, भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत नहीं करता’.

रघुवर दास ने कहा विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे के आवंटन का निर्णय यदि नहीं वापस लिया गया तो भाजपा की झारखंड इकाई आंदोलन करेगी. लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को बचाने के लिए मैं स्वयं भी विधानसभा के बाहर धरने पर बैठूंगा. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर को लोकतंत्र का मंदिर ही रहने देना चाहिए, अलग से नमाज अदा करने के लिए कमरे का आवंटित करना सोरेन सरकार का गलत फैसला है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

लोक सभा चुनाव 2024: उत्तराखंड के पांच लोकसभा सीटों पर 56 नामांकन वैध-07 खारिज

0
देहरादून| अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि राज्य में लोक सभा...

गुजरात: पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 20 साल की कठोर जेल, 28 साल पुराने...

0
गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संजीव भट्ट को 20 साल की सजा सुनाई गई है. बनासकांठा जिले...

एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल, उत्तर-पश्चिमी मुंबई सीट से लड़ सकते हैं...

0
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज यानी गुरुवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने से...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में, नहीं मिली राहत

0
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद...

उत्तराखंड: 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से...

0
उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की गणित परीक्षा के छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर आने वाले दो सवालों पर राहत देने का निर्णय लिया...

कांग्रेस की 31 मार्च को दिल्ली में महारैली, गठबंधन के नेता होंगे शामिल

0
कांग्रेस 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगी| इस महारैली में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए विपक्षी इंडिया...

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जनहित याचिका खारिज

0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्हे मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की गई थी, वह आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो...

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं खत्म, कांग्रेस ने नहीं दिया...

0
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से मंड़ी लोकसभा...

केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA

0
केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के 21 पुलिस स्टेशनों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को बढ़ा दिया...

 12 साल बाद धर्मशाला में चन्नेई और पंजाब होंगे आमने-सामने

0
धर्मशाला में आईपीएल के मैच में एक दशक बाद पंजाब की टीम अब चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के साथ मुकाबले के...