T20 World Cup: अंतिम गेंद पर जीता वेस्टइंडीज, लगातार तीसरी हार से बांग्लादेश बाहर

बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. शुक्रवार को शारजाह में सुपर-12 चरण के मुकाबले में 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने उसे अंतिम गेंद पर 3 रन से हराया. इस हार के साथ ही बांग्लादेशी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं.

विंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए लेकिन बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बना पाई. विंडीज टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 22 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 40 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

बांग्लादेश टीम को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी. क्रीज पर कप्तान महमूदुल्लाह और लिटन दास थे. ड्वेन ब्रावो के 19वें ओवर की पहली गेंद पर महमूदुल्लाह ने छक्का जड़ा लेकिन अंतिम गेंद पर लिटन दास (44) को लंबे कद के जेसन होल्डर ने लॉन्ग ऑन पर लपक लिया. आंद्रे रसेल के अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी लेकिन शुरुआती 5 गेंदों पर 9 ही रन बन पाए.

अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए चौका या छक्का चाहिए था और कप्तान महमूदुल्लाह कोई भी रन नहीं बना सके. वह 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. लिटन दास ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उन्होंने 43 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके जड़े. विंडीज टीम के लिए जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, रवि रामपॉल, अकील हुसैन और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया.

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट पर 142 रन पर रोक दिया. लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई कैरेबियाई टीम के धुरंधर बल्लेबाजों ने फिर निराश किया. निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में अकेले किला लड़ाते हुए 22 गेंद में 40 रन बनाए. उन्होंने 4 छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए रोस्टन चेस ने 39 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए स्पिनर मेहदी हसन और तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने क्रमश: 27, 20 और 43 रन देकर 2-2 विकेट लिए. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वेस्टइंडीज के संघर्ष से वाकिफ बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने ऑफ स्पिनर हसन से ही गेंदबाजी का आगाज कराया जिससे कैरेबियाई टीम दबाव में आ गई.

तेज गेंदबाजों से कुछ ओवर डलवाने के बाद उन्होंने पांचवें ओवर में फिर स्पिनर को बुलाया और इसका फायदा मिला जब हसन ने क्रिस गेल (4) का बड़ा विकेट लिया. बांग्लादेश ने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन देकर दो विकेट लिए. अगले ओवर में हसन ने शिमरोन हेटमायर (9) को पैवेलियन भेजा. कायरन पोलार्ड (नाबाद 14) और चेस ने पारी को संभालने की कोशिश की. पोलार्ड 13वें ओवर में फिटनेस समस्या के कारण मैदान से चले गए. उनके बाहर जाने का कारण पता नहीं चल सका है लेकिन वह आखिरी ओवर में आए और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा.

इससे पहले आंद्रे रसेल खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए. बांग्लादेश ने चेस को जीवनदान दिया जब डीप मिडविकेट पर हसन ने उनका कैच छोड़ा. पूरन को स्टम्प आउट करने का मौका भी गंवाया. चेस और पूरन ने 15वें ओवर में 14 रन निकाले. पूरन ने शाकिब अल हसन को लगातार दो छक्के लगाए. ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने भी 5 गेंद में 15 रन जोड़े.

Related Articles

Latest Articles

सीएम धामी पुरोला में, प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में निकाला रोड...

0
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में पुरोला में रोड शो...

महागठबंधन की सीटों का ऐलान हुआ, देखिये पूरी सूची

0
तीन दिनों तक नई दिल्ली में मंथन के बाद आखिर महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई. इसके तहत बिहार में राजद...

AAP का ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान आज से शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया...

0
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल एक बार फिर मीडिया के सामने आई हैं, जबकि उनके पति के गिरफ्तारी के खिलाफ अभियान चल रहा...

1991 में अल्मोड़ा से चुनाव हारने की कसक,नहीं तो केंद्र में मंत्री बनता- हरीश...

0
लोकसभा सीट अल्मोड़ा से तीन बार सांसद रहे हरीश रावत को आज भी 1991 के चुनाव में मिली हार की कसक है। यदि...

आयकर विभाग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को भेजा नोटिस, 1700 करोड़ रुपए...

0
आयकर विभाग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में पार्टी से 1700 करोड़ रुपए मांगे गए हैं. सूत्रों...

मुख्तार अंसारी की मौत की होगी जांच, डीएम ने दिए आदेश-तीन सदस्यीय कमेटी का...

0
मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में बांदा के डीएम ने जांच का आदेश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीएम के आदेश के...

मध्यप्रदेश: कांग्रेस को फिर एक झटका, दमोह और कटनी के डेढ़ सौ नेताओं ने...

0
लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा कांग्रेस संगठन को एक बाद एक झटके पर झटके दे रही है। इस शुक्रवार को दमोह और कटनी के...

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे सहित 600 वकीलों ने सीजीआई को लिखा पत्र, जानिए क्या...

0
सीनियर वकील हरीश साल्वे सहित देश के 600 से ज्यादा वकीलों ने सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यायपालिका पर सवाल उठाने को लेकर...

Good Friday 2024: क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे, जानिए भगवान यीशु की बलिदान...

0
गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के खास पर्वो में से एक है. इसे भगवान यीशु के शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुड...

राशिफल 29-03-2024: आज इन राशियों को मिलेगा धन लाभ

0
मेष-: दिन की शुरुआत में रूकरूक कर कार्य होंगे. वाहन मशीनरी का प्रयोग सवधानी से करें. नेत्र पीड़ा हो सकती है. भय और चिंता...