कांग्रेस मुक्त विपक्ष! क्या आप और टीएमसी ने बदल दिया देश सबसे पुरानी पार्टी का गेम

राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने जो पत्र जारी किया है, वह पार्टी के अंदर के असमंजस को दर्शाता है. जहां इसमें 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध दर्ज किया गया है. इसमें टीएमसी के सदस्य के नाम शामिल हैं.

वहीं, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की तरफ से किसी का कोई हस्ताक्षर इसमें मौजूद नहीं है. यह तो साफ है कि कांग्रेस, टीएमसी के लिए समर्थन को सार्वजनिक करने से बचना चाहती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अकेले जाना चाहती है, बल्कि ऐसा इसलिए है क्योंकि टीएमसी, कांग्रेस को लगातार विपक्ष के स्थान से सरका रही है.

टीएमसी की भाजपा से अकेले मुकाबला करने की योजना है. उसकी इस योजना का कांग्रेस हिस्सा नहीं है. उधर कांग्रेस के बर्ताव से ऐसा लग रहा है जैसे वो भी धीरे-धीरे विपक्ष के किरदार से बाहर निकलने की अभ्यस्त होती जा रही है. संसद के पहले दिन विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी ने आने से इनकार कर दिया.

शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के महाराष्ट्र में गठबंधन के बावजूद उनका भी इस बैठक में शामिल नहीं होना तनाव का मामला लगा. हालांकि सेना ने अपनी पूर्व व्यस्तताओं की बात करके बात शांत करने की सोची, इधर कांग्रेस अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और ममता बनर्जी के साथ बैठक करने के बारे में विचार कर रही है.

कांग्रेस खुद को ऐसी स्थिति में देख रही है जहां उसे यह समझ नहीं आ रहा है कि अब उसे अगला समर्थन कहां से हासिल होगा, उस पर पार्टी में चल रही खींचतान से कैसे निपटा जाए यह भी उनके लिए एक अहम सवाल है.

मल्लिकार्जुन खड़गे उन लोगों में से हैं जिन्हें लगता है कि यह वक्त टीएमसी पर हमला करने के लिए सही नहीं है, इस दौरान कांग्रेस को संयमित बर्ताव करना चाहिए. उनका कहना है कि हमारा लक्ष्य बड़ा है और वो भाजपा को मात देना है, इसके लिए हमें साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी.

लेकिन कुछ वरिष्ठ नेता जैसे केसी वेणुगोपाल और अधीर रंजन चौधरी को लगता है कि तृणमूल कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है. वे इस बात को लेकर भी नाराज हैं कि अभिषेक बनर्जी ने राहुल गांधी पर भी खुलकर ज़बानी हमला बोला है.

पार्टी को अब लगने लगा है कि टीएमसी एक भूखे शेर की तरह है जो बस कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है और उसकी जगह को निगल रही है. इसलिए उन्होंने टीएमसी को भाजपा की बी टीम बोलना शुरू कर दिया था. वहीं टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने खुद को बंगाल चुनाव में साबित किया है. कांग्रेस की कमजोर प्रतिक्रिया बताती है कि वह किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहती है और उनके सारे पत्ते फेल हो चुके हैं.

वैसे कांग्रेस इस बड़ी योजना से भलीभांति वाकिफ है कि आप और टीएमसी की महत्वाकांक्षा के चलते उनके पास काफी कम जगह बची है. आप पंजाब में कांग्रेस को हराने के लिए जी जान से जुटी हुई है. उत्तराखंड में भी आप चाहेगी कि उसे कांग्रेस की जगह मिल जाए. वह उसे ऐसे राज्य से बाहर निकालना चाहती है जहां उसकी जीत की थोड़ी बहुत उम्मीद है.

प्रशांत किशोर की कर्नाटक के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की खबर ने कांग्रेस की रीढ और झुका दी है. अब उनका सबसे बड़ा डर यही है कि टीएमसी और आप उन्हें आगे नहीं बढ़ने देंगी. ऐसे में कांग्रेस का गेम प्लान क्या होगा. सबसे पहले वह विपक्षी दल जैसे एनसीपी, शिवसेना और डीएमके के साथ अपने मैत्री गठबंधन को सुनिश्चित करना चाहेगी.

उसे उम्मीद है कि आप और टीएमसी से बचने के लिए यह गठबंधन उनके लिए कवच का काम करेगा. इसके अलावा अब कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में सड़क पर उतरने की योजना बना रही है. संसद में भी कांग्रेस जोरदार और उदार छवि बनाना चाहती है.

जिससे वो अपने साथियों के दिल में जगह बना सके और यह समझा सके कि टीएमसी ऐसा दल है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस को उम्मीद है इस तरह से वह कांग्रेस मुक्त भारत और कांग्रेस मुक्त विपक्ष दोनों ही बातों के लिए कुछ दमदार नीति बना सकेगी.

साभार-न्यूज 18

Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड: खनन निदेशक एसएल पैट्रिक निलंबित, लगा ये आरोप

0
देहरादून| उत्तराखंड शासन ने प्रदेश खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक के खिलाफ तमाम आरोपों के बाद कार्रवाई की है. इस संदर्भ में शासन...

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोविशील्ड के साइड इफेक्ट का मामला, उठी ये मांग

0
ब्रिटिश फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूल किया है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के कारण थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) के साथ थ्रोम्बोसिस नामक एक...

चीन में ढही हाईवे रोड, 24 लोगों की मौत और 30 घायल

0
चीन में आज, बुधवार, 1 मई को एक हादसा हो गया. दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर गुआंगडोंग प्रांत के मीझोउ में एक...

अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , रामलला के किये दर्शन

0
बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने...

अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आया...

0
अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते महीने जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड 12.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई....

चारधाम यात्रा का है प्लान, तो जरूर जाएं बधाणीताल, रंग-बिरंगी मछलियों का संसार

0
चारधाम यात्रा का आयोजन 10 मई से हो रहा है, जिसमें रुद्रप्रयाग के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने का मौका भी है। इस बार...

सलमान खान के घर फायरिंग में शामिल आरोपी ने किया सुसाइड,इलाज के दौरान मौत

0
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में शामिल एक आरोपी ने सुसाइड की कोशिश की है. घटना पुलिस...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में क्रेडिट ट्रांसफर समस्याओं के निदान हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0
बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुयी। सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग...

गृहमंत्री के फर्जी वीडियो मामले में अब तक 8 राज्यों में 16 को नोटिस,...

0
दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले में कार्रवाई करते हुए, 16 से ज्यादा लोगों को 8 राज्यों में नोटिस...

उत्तराखंड: अभी भी नहीं रुका जंगलों के जलने का सिलसिला, हो रहा पर्यावरण का...

0
वनों का महत्व पृथ्वी के जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक...