नगाालैंड हिंसा: पैतृक गांव पहुंचा शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई में उमड़ा भारी भीड़

पिछले दिनों नगाालैंड में हुई हिंसा में शहीद हुए उत्तराखंड के गौतम लाल का पार्थिव शरीर आज मंगलवार को उनके पैतृक गांव नौली पहुंच गया. राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ उन्हें पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई. शहीद के चचेरे और फुफेरे भाई देवेंद्र ने मुखाग्नि दी.

पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गांव वाले उन्हें संभालते नजर आए. वहीं शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान शहीद गौतम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगते रहे. इस दौरान विधायक विनोद कण्डारी, पूर्वं मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और दिवाकर भट्ट भी मौजूद रहे.

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी . प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि शहीद गौतम लाल का बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा. उत्तराखंड को वीरभूमि कहते हैं जब भी देश को जरूरत होती है, इस धरा के वीर जवानों ने देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं . पूरा देश व प्रदेश शहीद गौतम लाल के परिजनों के साथ है .

टिहरी जिले के हिसरियाखाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौली के नौसिला तोक निवासी सेना के जवान गौतम लाल के नागालैंड में शहीद होने की खबर से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. माता-पिता, भाई-बहन को रो-रोककर बुरा हाल है. परिजन सोमवार दिनभर उनके पार्थिव शरीर की इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचा.

शहीद का पार्थिव शरीर देर शाम देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा, जिसे एम्स ऋषिकेश में रखा गया. मंगलवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. गांव से शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई, इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. तत्पश्चात राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ उन्हें पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी गई.

शहीद के चचेरे और फुफेरे भाई देवेंद्र ने मुखाग्नि दी. इससे पहले सेना के अधिकारी कर्नल देवराज चड्डा, जिलाधिकारी टिहरी इवा श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार सुनील राज ने ही पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रदांजली दी.

शहदी गौतम सेना की पैरा स्पेशल फोर्स की 21वीं बटालियन में पैराटू्रपर थे, वह नागालैंड में शहीद हो गए. गौतम पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. उनकी तीन बहनें हैं. उसकी शहादत की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर है.

परिवार के साथ ही गौतम के दोस्त भी उनकी शहादत से गमगीन हैं. वह बताते हैं कि गौतम ने जनवरी मेें आने का वादा किया था. वहीं परिजन और क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गौतम की शहादत पर उन्हें गर्व है. बड़े भाई सुरेश ने बताया कि गौतम मई में बहन की शादी में घर आया था.

इसके बाद जून में वह ड्यूटी पर चला गया था. वह अक्तूबर में फिर घर आया था. उसने बताया कि ऑपरेशन से एक दिन पहले फोन पर गौतम ने बताया था कि वह कहीं जा रहा है. लौटने के बाद फोन करेगा, लेकिन इसके बाद कोई फोन नहीं आया.

Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण का मतदान खत्म, त्रिपुरा में सबसे अधिक-जानिए अन्य राज्यों...

0
लोकसभा चुनाव के सात चरणों में पहले चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया. 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें...

20 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 20 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

बाबा रामदेव को सुप्रीमकोर्ट से झटका, पतंजलि ट्रस्ट को देना होगा 4.5 करोड़ का...

0
शुक्रवार को बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट को सुप्रीमकोर्ट से झटका लगा. न्यायालय ने अपीलीय न्यायाधिकरण के उस फैसले को बरकरार रखा जिसमें...
अरविन्द केजरीवाल

सीएम केजरीवाल के भोजन और इंसुलिन वाली याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित,...

0
रीउज ऐवन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनावाई को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है. उनके भोजन और इंसुलिन...

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में 05 बजे तक 53.56 फीसदी मतदान

0
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55...

IPL 2024 MI Vs PBSK: रोमांचक मुंकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रन...

0
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल कर ली है. रोमांचक मुंकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रन से हराया. पंजाब...

दुबई की सड़कों पर भारी बारिश से सैलाब, भारतीय दूतावास की सलाह- जरूरी न...

0
बारिशों और तूफानों के प्रभाव से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में लोगो को बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं। इन आपदाओं के चलते यातायात...

हरिद्वार में वोट डालने गए मतदाता ने बूथ केंद्र पर पटकी EVM , हिरासत...

0
हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध किया, पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को नीचे...

अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, बोले-इस बार एनडीए पार करेगी 400 आंकड़ा

0
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने शुक्रवार 19 अप्रैल को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान...

उत्तराखंड: युवाओं में दिखा उत्साह, तो बुजुर्गों-दिव्यांगों का हाैसला भी कम नहीं

0
आज के चुनावी महापर्व में, उत्तराखंड के बुजुर्ग मतदाता न केवल अपने जज्बे का प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि उनका यह उत्साह देखकर दिव्यांग...