Ind vs SA-3rdODI: साउथ अफ्रीका ने किया टीम इंडिया सूपड़ा साफ, केपटाउन में नहीं बची साख

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिर वनडे मैच में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले अंतिम मैच में 4 रन से जीत दर्ज की. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जहां 1-2 से गंवाई वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ गया. टीम इंडिया रविवार को तीसरे वनडे में साथ बचाने उतरी थी और उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 287 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी 49.2 ओवर में ही सिमट गई. टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन विराट कोहली (84 गेंदों में 65) ने बनाए.

पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत दीपक चाहर ने बिगाड़ी. चाहर ने तीसरे ओवर में जानेमन मलान (1) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया. जल्‍द ही कप्‍तान टेंबा बावुमा (8) रनआउट हो गए. इसके बाद एडेन मार्करम (15) भी कुछ खास नहीं कर सके और चाहर की गेंद पर डीप स्‍क्‍वायर लेग में रुतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे. दक्षिण अफ्रीका ने अपने शीर्ष तीन विकेट 70 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए थे. यहां से क्विंटन डी कॉक (124) और रासी वान डर डुसैन (52) ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 144 रन की शतकीय साझेदारी की.

इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने रन गति में कमी नहीं आने दी और टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में छठा शतक जमाया, जो उनके वनडे करियर का 17वां शतक रहा. यह शतक रिकॉर्ड से भरा रहा. कॉक टीम इंडिया टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 6 सेंचुरी जमा चुके हैं.

उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्सन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भी इतने ही सैकड़े बनाए हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के विरुद्ध 7 वनडे शतक ठोके हैं.

कॉक एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में छह वनडे शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. डिकॉक ने भारतीय टीम के खिलाफ 16 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. दूसरी ओर, वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के सामने 23, आरोन फिंच ने इंग्लैंड के विरुद्ध 23 और सईद अनवर ने श्रीलंका के खिलाफ 26 पारियों में ऐसा किया. इसके अलावा भी डी कॉक ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. बहरहाल, जसप्रीत बुमराह ने डी कॉक को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा.

जब डी कॉक और डुसैन क्रीज पर थे तो लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 330 रन का स्‍कोर पार कर लेगा. मगर बुमराह के कॉक को आउट करते ही कहानी बदल गई. भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्‍त वापसी की और मेजबान टीम को जल्‍दी-जल्‍दी झटके दिए. चहल ने डुसैन को अय्यर के हाथों आउट करवाया. फिर एंडिल फहलुकवायो (4) रनआउट हुए. फिर ड्वेन प्रीटोरियस (20) और डेविड मिलर (39) तेजी से रन नहीं बना सके और दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. इसका नतीज यह रहा कि पारी समाप्‍त होने के एक गेंद पहले प्रोटियाज टीम 287 रन पर ऑलआउट हुई. टीम इंडिया की तरफ से प्रसिद्ध कृष्‍णा ने तीन जबकि दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल के खाते में एक सफलता आई.

Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में खुले रहेंगे अस्पताल- मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

0
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज...

यौन उत्पीड़न मामले में बृज भूषण सिंह ने किया दिल्ली की अदालत का रुख,...

0
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में यौन उत्पीड़न मामले में आगे...

आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही सीएम को जान से मारने की साजिश

0
सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में...

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, क्रूज ​मिसाइल का किया सफल परीक्षण

0
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज ​मिसाइल...
अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली: कोर्ट में ईडी का दावा- अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर जेल में खा रहे...

0
अरविंद केजरीवाल जिन्हें शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद किया गया है, उन्होंने अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने के लिए...

ऋषिकेश एम्स आयुष्मान भारत के तहत लोगों का उपचार करने में अव्वल, 2018 से...

0
भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने इस...

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक स्मृति ईरानी की मौजूदगी में...

0
भाजपा की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी की मौजूदगी के दौरान, कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास...

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, दे दी ये चुनौती

0
लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद हो चुका है और कल यानी शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और...

चारधाम यात्रा में बाहरी राज्यों को स्वास्थ्य विभाग ने भेजी SOP, इस बार यात्रियों को...

0
चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हिंदी, अंग्रेजी के साथ गुजराती, मराठी, तेलगू समेत नौ स्थानीय भाषाओं में...

प्रधानमंत्री की लिखी कविताओं का उत्तराखंड की कवियित्री ने किया गढ़वाली में अनुवाद

0
उत्तराखंड की अनूठी संस्कृति का परिचय सुजाता डबराल नौडियाल ने अपनी कलम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविताओं को गढ़वाली में रूपांतरित करके दिया।...