IPL 2022-Qualifier 1: मिलर-हार्दिक के दम पर गुजरात टाइटंस को फाइनल का टिकट, राजस्थान को 7 विकेट से दी मात

कोलकाता| डेविड मिलर के धमाकेदार अर्धशतक और हार्दिक पंड्या की कप्तानी पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के क्वालिफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली.

डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों पर नाबाद 40-रन बनाए. मिलर ने 20वें ओवर के शुरुआती तीन गेंदों पर प्रसिद्ध कृष्णा को लगातार छक्के जड़े. उन्होंने 38 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के लगाए. मिलर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से रखे गए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन बनाए. हार के बावजूद राजस्थान के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. उसे अब एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालिफायर 2 में भिड़ना होगा.

हार्दिक ने 27 गेंदों पर 5 चौके लगाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 106 रन की अटूट साझेदारी की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर ओपनर ऋद्धिमान साहा खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. साहा को ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया.

साहा जब आउट हुए उस समय गुजरात का खाता भी नहीं खुला था.इसके बाद शुभमन गिल को मैथ्यू वेड का साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. गिल 35 रन बनाकर रनआउट हुए. इसके बाद वेड भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रूक सके और 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वेड को ओबेद मैकॉय ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया.

अच्छी फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने धीमी शुरुआत के बाद आकर्षक अर्धशतक जड़ा जिससे राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट पर 188 रन बनाए. बटलर ने 56 गेंद में 12 चौकों से दो छक्कों से 89 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान संजू सैमसन (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की. देवदत्त पडिक्कल (28) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

बटलर की पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम अंतिम चार ओवर में 61 रन जोड़ने में सफल रही. टाइटंस की ओर से स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 15 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. मोहम्मद शमी, यश दयाल और आर साई किशोर काफी महंगे साबित हुए. इन तीनों ने क्रमश: 43, 46 और 43 रन लुटाए और तीनों को एक-एक सफलता मिली.

टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बटलर ने मोहम्मद शमी के पहले ही ओवर में दो चौके जड़े लेकिन यश दयाल ने यशस्वी जायसवाल (03) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया. सैमसन ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. पहली ही गेंद पर दयाल पर छक्के से खाता खोलने के बाद उन्होंने इस तेज गेंदबाज पर चौका भी जड़ा. सैमसन ने शमी पर लगातार दो चौके मारे और फिर अल्जारी जोसेफ का स्वागत दो छक्कों के साथ किया जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए.

सैमसन ने आर साई किशोर पर भी दो चौके मारे लेकिन बाएं हाथ के इसी स्पिनर की गेंद पर जोसेफ को आसान कैच दे बैठे. सैमसन ने 26 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के जड़े. देवदत्त पडिक्कल (28) ने 14वें ओवर में साई किशोर को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में छक्का और दो चौके मारे. इसी ओवर में टीम के रनों का शतक भी पूरा किया.

पडिक्कल हालांकि अगले ओवर में पंड्या की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 20 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके जड़े. बटलर ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन एक छोर संभालकर रखा. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने पंड्या पर चौका जड़ा जो तीसरे ओवर में बाद उनकी पहली बाउंड्री थी. बटलर ने 17वें ओवर में दयाल पर चार चौके जड़े और इस दौरान 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगले ओवर में जोसेफ पर भी तीन चौके मारे.

बटलर को शमी के अगले ओवर में राशिद ने जीवनदान दिया लेकिन शिमरोन हेटमायर (04) ने राहुल तेवतिया को कैच थमा दिया. बटलर ने ओवर की अंतिम दो गेंद पर चौके और छक्का जड़ा और फिर अंतिम ओवर में दयाल पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया. वह पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए.





Related Articles

Latest Articles

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य धारा को मिले 53 अफसर, लगे कंधों...

0
भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 53 अधिकारियों ने अपने योगदान के लिए शपथ ली। इनमें 54वें गोस कॉम्बैटाइजेशन...

सुप्रीम कोर्ट का लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा फैसला, नहीं लौटेगा बैलट पेपर-ईवीएम को...

0
शुक्रवार को देश में दूसरे चरण का मतदान जारी हैं. वही इनके सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ा बड़ा फैसला...

यूपीएससी ने जारी किया वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर, जानिए कब होगी सिविल सर्विस...

0
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर वर्ष 2025 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. संघ लोक...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में डीजे नाईट की धूम, डीजे कैंडिस ने दिखाया जलवा

0
देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में गुरूवार की शाम सभी को इंतज़ार था डीजे की दुनिया में धूम मचाने वाली डीजे कैंडिस रेडिंग का। माहौल में...

उत्तराखंड: चारधामों का किया जाएगा सुरक्षा ऑडिट, धामों की होगी कड़ी सुरक्षा

0
चारधाम यात्रा के सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीरता से निरीक्षण करने की जरूरत है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा ऑडिट करने और उनके परिसर...

IPL 2024 RCB Vs SRH: आरसीबी ने रोका हैदराबाद का विजय रथ, 35 रन...

0
गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन...

राशिफल 26-04-2024: मेष से मीन तक कैसा रहेगा आज का राशिफल, जानिए

0
मेष:यदि आप काम पर या अनजान तकनीक को कम कर रहे हैं, तो ध्यान रखें, सहकर्मियों के साथ बहस से बचें. लौह एवं धातु...

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण के लिए आज मतदान, इन दिग्गजों की साख दांव...

0
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 13 राज्यों...

26 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 26 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

दिल्ली में 26 अप्रैल को होने वाला मेयर चुनाव टला, जानिए वजह

0
दिल्ली में शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को होने वाला मेयर चुनाव टल गया है. उपराज्यपाल सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली का मेयर चुनाव,...