पाक पीएम शहबाज शरीफ ने सुनवाई के दौरान खुद को बता डाला मजनूं

लाहौर|….. शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान खुद को मजनूं बता डाला. पाक पीएम शहबाज शरीफ ने अपने खिलाफ दर्ज 16 अरब पाकिस्तानी रुपये के धनशोधन मामले में शनिवार को एक विशेष अदालत में कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने वेतन तक नहीं लिया और उन्होंने ऐसा ‘‘मजनूं’’ होने के कारण किया.

शहबाज और उनके बेटों- हमजा तथा सुलेमान के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने नवंबर 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धनशोधन रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

हमजा फिलहाल पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हैं, जबकि सुलेमान फरार है और ब्रिटेन में रह रहा है. इस बीच, अदालत ने शनिवार को प्रधानमंत्री शहबाज और उनके बेटे हमजा की अग्रिम जमानत की अवधि चार जून तक के लिए बढ़ा दी. एफआईए ने अपनी जांच में शहबाज परिवार के कथित 28 बेनामी खातों का पता लगाया है जिनके जरिए 2008 से 2018 तक 14 अरब रुपये का धनशोधन किया गया.

शहबाज ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘मैंने 12.5 साल में सरकार से कुछ नहीं लिया और इस मामले में मुझ पर 25 लाख रुपये के धनशोधन का आरोप है.’’ डॉन अखबार ने उनके हवाले से कहा, ‘‘ईश्वर ने मुझे इस देश का प्रधानमंत्री बनाया है. मैं एक मजनूं (नासमझ) हूं और मैंने अपना कानूनी अधिकार, अपना वेतन तथा लाभ नहीं लिया था.’’ शहबाज पहली बार 1997 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे. उस वक्त उनके भाई नवाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री थे.

वर्ष 1999 में जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा नवाज शरीफ सरकार को अपदस्थ किए जाने के बाद शहबाज ने परिवार के साथ 2007 में पाकिस्तान लौटने से पहले सऊदी अरब में आठ साल निर्वासन में बिताए थे. वह 2008 में दूसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने और 2013 में तीसरी बार सत्ता में आए.

शहबाज ने अदालत से कहा, ‘‘मेरे परिवार को मेरे फैसले के कारण दो अरब रुपये का नुकसान हुआ. मैं आपको हकीकत बता रहा हूं. जब मेरे बेटे का इथेनॉल उत्पादन संयंत्र स्थापित किया जा रहा था, तब भी मैंने इथेनॉल पर शुल्क लगाने का फैसला किया. उस फैसले के कारण मेरे परिवार को सालाना 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.’’

शहबाज के वकील ने दलील दी कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दर्ज कराया गया धनशोधन का मामला ‘राजनीति से प्रेरित’ और ‘दुर्भावनापूर्ण इरादों पर आधारित’ है.

पिछले महीने प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद से इमरान खान धनशोधन के आरोपों पर अपने उत्तराधिकारी को लगातार निशाना बना रहे हैं और उन्होंने शहबाज को ‘बेहद भ्रष्ट व्यक्ति’ करार दिया है. क्रिकेटर से नेता बने 69 वर्षीय खान ने शहबाज को ‘अपराध मंत्री’ करार दिया है और कहा है कि ‘आयातित सरकार’ को घर भेजने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा.



Related Articles

Latest Articles

IPL 2024 SRH Vs RCB: हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रन से हराया, कार्तिक...

0
सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 25 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है. भले ही...

चैत्र नवरात्रि 2024: नवरात्रि के आठवें दिन इस तरह करें माता महागौरी की पूजा,...

0
चैत्र नवरात्रि अब अंतिम पड़ाव पर हैं. आज यानी 16 अप्रैल 2024, मंगलवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा की जाती है....

राशिफल 16-04-2024: आज महा अष्टमी के दिन मां गौरी इन राशियों पर बरसाएंगी कृपा

0
मेष-:आज का दिन आपका अच्छा रहेगा.आज किसी काम को लेकर बाहर की यात्रा आदि में जाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा. व्यापार-व्यवसाय...

16 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 16 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

उत्तराखंड: कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को चुनाव आयोग का नोटिस, जानिए कारण

0
उत्तराखंड| गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी व आरओ गढ़वाल...

चुनावी बॉन्ड के साथ तमाम मुद्दों पर खुलकर बोले पीएम मोदी, 2047 तक का...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साक्षात्कार में चुनावी बॉन्ड के साथ तमाम मुद्दों पर खुलकर अपना मत...

केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात के बाद भावुक हुए CM मान, बोले- आतंकवादियों...

0
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वे उदास हो गए...

मसूरी में जेपी नड्डा ने की चुनावी जनसभा, सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए विपक्ष...

0
आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में चुनावी प्रचार के लिए मसूरी पहुंचे। उन्होंने टिहरी सीट से प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह...

भाजपा में शामिल हुए मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, छोड़ा कांग्रेस का साथ, कई...

0
मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कांग्रेस के संग अपना संबंध तोड़ा और सोमवार को भाजपा के वामन ग्रहण किया। उन्हें भाजपा...

अरविंद केजरीवाल को झटका, न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. उन्हें...