महाराष्ट्र: होटल में घुसा कंटेनर, 38 को कुचला-10 की मौत-28 घायल

महाराष्ट्र के धुले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. मुंबई-आगरा हाईवे पर ब्रेक फेल होने की वजह से एक कंटेनर होटल में जा घुसा. हादसे में 38 लोग कंटेनर की चपेट में आ गए. इनमें 10 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हैं. दुर्घटना शिरपुर तालुका के पलासनेर गांव में दोपहर करीब 12 बजे हुई. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

घटना का एक सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कंटेनर अपने आगे चल रही एक कार को रौंदता हुआ सड़क किनारे एक होटल में जा घुसता है. घटना के दौरान का वीडियो डरावना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे से पहले मुंबई-आगरा हाईवे पर दूसरा कंटेनर बाएं दिशा में धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रहा है. सड़क के किनारे एक और ट्रक खड़ा है. एक कार इन दोनों को क्रॉस करने ही वाली थी कि बेकाबू कंटेनर पीछे से कार को टक्कर मारता है. फिर होटल में घुसता है.

पहले तो कार के चिथड़े उड़ जाते हैं और वह सड़क पर 200 मीटर घिसटती हुई सामने एक डिवाइडर से टकराकर करीब 5 फीट तक हवा में उछल जाती है. इसके बाद ट्रक सड़क किनारे लगे एक होटल में जाकर लोगों को कुचलते हुए पलट जाता है. घटना के दौरान होटल में भीड़ थी. इस वजह से जान-माल का ज्यादा नुकसान हुआ है.

हादसे के बाद सड़क के किनारे मृतकों और घायलों की कतार लग गई. कई लोगों का शरीर का हिस्सा अलग-थलग पड़ा हुआ था. घायल घंटों सड़क पर तड़पते नजर आए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना की दौरान कंटेनर की रफ्तार करीब 60-80 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी. कंटेनर पर गिट्टी लदा हुआ था. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया और कंटेनर को क्रेन के जरिए हटाया गया. हादसे में होटल पूरी तरह तबाह हो गया.

महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा रोड एक्सीडेंट है. इससे पहले 1 जुलाई को नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई थी. जिससे उसमें आग लग गई. बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई थी. इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं.

यह हादसा रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ था. बुलढाणा SP सुनील कड़ासेन ने बताया, हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है. उसने बताया कि टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस में आग लग गई. बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई

Related Articles

Latest Articles

IPL 2024 SRH vs GT : बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, हैदराबाद...

0
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया है. बता दें कि हैदराबाद में लगातार बारिश हो...

मुंबई: घाटकोपर इलाके के बाद पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ में गिरा होर्डिंग, टला बड़ा...

0
मुंबई के घाटकोपर इलाके में बीते दिनों हुई दुर्घटना के बाद अब पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ में दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली...

बासी रोटी खाने के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

0
बासी रोटी को रोज दूध के साथ खाने से डायबिटिज और बीपी नियंत्रित रहता है. रोटी के बासी हो जाने से उनमें कुछ लाभकारी...

श्रद्धालुओं की सुरक्षित, स्वस्थ और सुगम यात्रा हमारी प्राथमिकता: सीएम धामी

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षित और सुगम...

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां काबू पाने में जुटी

0
गुरुवार को पंडित पंत मार्ग पर स्थित दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड...

दिल्ली: स्वाति मालीवाल विवाद अरविंद केजरीवाल पर पड़ रहा भारी, आप ने दी ये...

0
अरविंद केजरीवाल के चुनावी अभियान पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई हिंसा का मामला एक बड़ा प्रश्न बन चुका है। उनके जहां भी जाने...

खत्म हुआ इंतजार, ‘स्कैम 3’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

0
हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम’ से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है. इस वेब सीरीज के पहले 2 पार्ट आ चुके हैं...

दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग का सीएम के निजी सचिव को नोटिस, कल पेशी के...

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है।...

स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामला: दिल्ली पुलिस एक्शन में, सांसद का बयान दर्ज करने घर...

0
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस...

राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार, दूसरे नंबर में बने रहने के लिए...

0
राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो उसकी टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है। इस...