राशिफल 14-11-2020: आज के दिन इन राशियों का है आकस्मिक लाभ और पदोन्नति का योग

मेष-: दिन मध्यम है. संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल होगा. किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात आत्मबल मजबूत करेगी.

वृषभ-: आलस त्यागकर समय पर काम करें. आप की मेहनत से व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. सश्रम किए गए कार्य सफल होंगे.

मिथुन-: आज आकस्मिक लाभ हो सकता है. निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नता होगी. परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम मिलने की उमीद है .

कर्क-: आपकी पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी. आज कार्य में नवीनता के भी योग हैं.

सिंह-: आज मेहनत के अनुरूप सफलता मिलने में संदेह है. आज किसी हनुमान मन्दिर में जा कर सिंदूर और तैल अर्पण करें रुके काम बनने के साथ हीसफलता मिलेगी.

कन्या-: बिना सोच विचार के कोई भी काम न करें. अच्छे कार्यों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे. विरोधियो से सावधान रहें.

तुला-: आलस्य से बचकर रहें अन्यथा बने काम बिगड़ सकते हैं. कार्यो में रुकावट की संभावना के बीच उचित होगा कार्यस्थल पर किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें.

वृश्चिक-: दिन की शुरुआत आनंदप्रद रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं.

धनु-: जिसे आप किसी काम का नहीं समझते थे आज वही आप के कार्यो में सहभागी बनेगा. यात्रा का योग है. रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद बड़ा रूप ले सकता है.

मकर-: आप के किए कार्यो से समाज के कुछ लोग नाखुश रहेंगे. आज कार्यों को परिजनों में प्रशंसा मिलेगी. मन में उत्साह बढेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी. खर्चों में कमी करें.

कुम्भ-: आप की दिनचर्या बदलाव होगा.भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से लाभ सम्भव है. रचनात्मक अथवा व्यापारिक कार्यों से आर्थिक लाभ होगा.

मीन-: व्यापार-व्यवसाय अनुकूल रहेगा. परिवार में तनाव से चिंता बढेगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. परोपकार में रुचि बढ़ेगी.

मुख्य समाचार

स्मृति मंधाना का शानदार शतक, महिला एकदिवसीय क्रिकेट में नई ऊँचाई पर पहुंची

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने...

विज्ञापन

Topics

More

    स्मृति मंधाना का शानदार शतक, महिला एकदिवसीय क्रिकेट में नई ऊँचाई पर पहुंची

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने...

    Related Articles