संग्ज्यू- 2024 कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी के लोहाघाट रोड शो में उमड़ा जन सैलाब

चम्पावत| सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को मातृ-शक्ति को समर्पित “संगज्यू-2024“ कार्यक्रम में जनपद चंपावत के लोहाघाट पहुंचे. इस अवसर पर सीएम धामी ने राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट से रामलीला मैदान लोहाघाट तक विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया. रोड शो में हज़ारों की संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से जनता पहुंची जनता ने पुष्प वर्षा कर प्रदेश के सीएम धामी का भव्य स्वागत किया. सीएम धामी ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

कार्यक्रम के दौरान पहाड़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली. जिसमें सांस्कृतिक दलों और छोलिया नृत्य, स्थानीय जनता द्वारा ढोल दमाऊ बजाकर व पारंपरिक परिधानों में सज धज कर महिलाओं ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इससे पूर्व महिला पुलिस द्वारा सीएम धामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

मातृशक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य पर आधारित कार्यक्रम संग्ज्यू – 2024 के दौरान महिला पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस व नर्सिंग कॉलेज की महिलाओं,बालिकाओं के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं व स्वयंसेवी संस्थाओं की महिलाओं द्वारा सीएम धामी का स्वागत किया गया.

सीएम धामी ने देवी शक्ति स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन किया तथा आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.

इस दौरान जनपद चंपावत के विभिन्न विकास खण्डों में गठित सहकारिताओं एवं समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों एवं अन्य विभागों एनआरएलएम, पशुपालन, महिला डेयरी,दुग्ध संघ, उद्यान आदि परियोजनाओं के स्टाल लगाए गए थे. इन स्टाल में ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर सीएम धामी ने वहां लगे स्टालों का निरीक्षण कर महिला समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की.

सीएम धामी ने पहाड़ की पारंपरिक वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं के साथ ओखली में धान कूटने, रिंगाल की टोकरी बुनने के साथ ही लोहाघाट काली कुमाऊं की प्रसिद्ध हाथ से बनने वाली कढ़ाई व अन्य लोहे के सामान को अपने पूर्वजों की विरासत को आगे बढ़ाते आ रहे उद्यमियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वे अपने आमा-बूबू के समय से ही लोहाघाट की कढ़ाईयों का प्रयोग ही नहीं करते बल्कि अपने ईष्ट मित्रों को सौगात के रूप में देते आ रहे हैं.

उनका कहना था कि लोहे की कढ़ाई में भोजन बनाने से हमें प्राकृतिक रूप से आयरन मिलने लगता है, इस दौरान उन्होंने स्वयं भी लोहे की चादर पीट कर, कहा कि हमारे ये बुजुर्ग इसी प्रकार पीढ़ी दर पीढ़ी पसीना बहाकर हमें लोहे की कढ़ाई का गजब का स्वाद बनाए हुए हैं

स्टालों के निरीक्षण के दौरान बाल विकास विभाग के स्टाल में सीएम धामी ने बच्चों के साथ केक काटकर बच्चों को केक भी खिलाया. उन्होंने कहा की पहाड़ की विषम परिस्थितियों में भी पहाड़ की महिला हाड़तोड़ मेहनत कर अपनी आजीविका को सुदृढ़ बना अन्य को भी स्वरोजगार उपलब्ध करा रही हैं.

आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत सीएम धामी ने सरस्वती शिशु मंदिर में महिलाओं के साथ झोड़ा, चाचरी व होली गायन में प्रतिभाग कर पुरानी यादों को साझा किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं संग चूख सानकर स्वयं भी खाया तथा अन्य को भी खिलाया. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को अधिक बल देने व महिलाओं की भूमिका को और मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार विशेष कार्य कर रही है.

नारी शक्ति को समर्पित संगज्यू- 2024 कार्यक्रम अंतर्गत सीएम धामी द्वारा महिलाओं का सम्मान किया गया. जिसमें उन्होंने 5 महिलाओं, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, ब्लाक प्रमुख रेखा देवी, नेहा ढेक, विनीता फर्त्याल व सुमनलता को सम्मानित किया.

इस अवसर पर 4 सहकारी समितियों सचिव हरीश चंद्र की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड चंपावत, निर्मल चंद्र भट्ट की धरमघर समिति, डीकर चंद की बाराकोट समिति व श्याम सिंह बिष्ट की रोलमेल समिति को ’प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाइसेंस वितरित किए गए.

रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जनपद की ग्राम खिरद्वारी की एकमात्र वनराजी जनजाति के 14 परिवारों को भूमि पट्टे(आवास स्थल) प्रदान किए.

अपने संबोंधन में सीएम धामी ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए चलायी जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों और प्रयासों से अवगत कराते हुए नारी शक्ति को इस पर्वतीय राज्य की रीढ़ कहा. कहा कि चाहे उत्तराखण्ड में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने की बात हो अथवा महिलाओं को उज्ज्वला गैस योजना के लाभ की बात हो, ऐसी योजनाओं से आज महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भर और सशक्त होकर उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्य बनाने में अपना योगदान दे रही हैं.

सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित सरकार है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सरकार लगातार महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को पारित कर जनता से किया वादा उन्होंने पूरा किया है.

उन्होंने समान नागरिक संहिता को देश एवं महिलाओं के विकास में मील का पत्थर कहा. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता किसी जाति, धर्म समुदाय के लिए न होकर पूरे राज्यवासियों के हितों के लिए है. उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति को आगे लाने का सपना पीएम का है आज हमारी माताएं बहनें आगे बढ़ रही हैं,नए भारत की तस्वीर बनने में महिलाएं सबसे आगे खड़ी हैं व नेतृत्व कर रही हैं.

संगज्यू – 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री धामी ने क्षेत्र विकास के लिए कई घोषणाएं की।

जिसमें, लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी.
लोहाघाट होली महोत्सव को प्रतिवर्ष राजकीय अनुदान दिया जाएगा.
लोहाघाट के गोरखानगर में अंबेडकर भवन का निर्माण किया जाएगा.
लोहाघाट विधानसभा में मटियानी के रौसाल- किमतोली मार्ग को हॉट मिक्स की किया जाएगा.
गुमदेश क्षेत्र के ग्राम पंचायत काल से तल्लादेश – रमोला तक जोड़ा जाएगा.
ग्राम सभा चमलदेव के धौलीसीलिंग में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.
ग्राम पंचायत बालिक रोड के तोक जोशीखोला उनकी तोक से शमशान घाट तक 3 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा.
राजकीय इंटर कॉलेज भींगराड़ा में एनसीसी विषय खोला जाएगा.
पाटी के सांगो-घिंगारुकोट बासुबास बसवाड़ी तक 4 किलोमीटर तक की सड़क सुधारीकरण, डामरीकरण व विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा.
चंपावत गौड़ी से किमतोली रोड का चौड़ीकरण व सुधारीकरण किया जाएगा.
ग्राम पंचायत बाराकोट की अनुसूचित बस्ती खकनिया प्रिताबजरान में ततकिना सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा.
कामाजूला- रेघाडी – भनार मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं पनार पुल तक मिलान एवं विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा.
लोहाघाट नगर पालिका का मास्टर प्लान के तहत सुनियोजित रूप से विकास किया जाएगा.
विकासखंड लोहाघाट अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत के आंतरिक मोटर मार्गो के 25 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा.
विकासखंड लोहाघाट की ग्राम पंचायत सेलपेडू- मंडलक- गुरेड़ी एवं मजपीपल में चमलेश्वर गधेरे में लिफ्ट परियोजना पेयजल योजना बनाई जाएगी.
ग्राम पंचायत ठाटा विकासखंड लोहाघाट का जूनियर हाई स्कूल का उच्चीकरण किया जाएगा. तथा लोहाघाट की रामलीला के लिए विशेष अनुदान दिया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सांसद अजय टम्टा, दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महारा, पूर्व विधायक लोहाघाट पूरन फर्त्याल, ब्लाक प्रमुख विनीता फर्त्याल, नेहा ढेक, सुमनलता,रेखा देवी जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाएं, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग व अन्य मौजूद रहे.

Related Articles

Latest Articles

अब लोग नहीं कर पाएंगे जैकी श्रॉफ की सिग्नेचर स्टाइल ‘भिडू’ की नकल, एक्टर...

0
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ का अपना अलग ही स्टाइल है. उनके फैंस उन्हें उनके सिग्नेचर स्टाइल 'भिडू' की वजह से जानते हैं, जैकी के...

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खबर से मची लोगों में...

0
पंतनगर एयरपोर्ट को बम विस्फोट की धमकी वाला ईमेल मिलने से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के मुख्यालय से लेकर पंतनगर एयरपोर्ट तक हलचल मच...

सुप्रीम कोर्ट का पीएम मोदी के भाषण के खिलाफ दायर अर्जी पर सुनवाई से...

0
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से...

हरिद्वार में दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या, सिर पर भारी वस्तु...

0
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में लाक्षागृह टैक ‘हैकथॉन’ का आयोजन

0
देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय लाक्षागृह हैकथॉन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसका उद्देश्य चुनौतीपूर्ण माहौल में...

अब दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली धमकी, कुछ दिन पहले स्कूलों में आए...

0
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब राजधानी के कई अस्पतालों में इसी तरह की धमकी मिली है. धमकी...

देहरादून एक्सप्रेस में अचानक धुआं उठने से रोकी गई ट्रेन, कूद कर भागे यात्री

0
सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रही देहरादून एक्सप्रेस जब त्रिवेदीगंज के पास पहुंची, तो अचानक उसके पहियों से धुआं उठने लगा। इस दृश्य...

मुंबई में होर्डिंग गिरने के मामले में भड़के BJP नेता, ईगो मीडिया के मालिक...

0
महाराष्ट्र के मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार की शाम साढ़े चार बजे एक भीषण हादसा हुआ, जब तेज आंधी-तूफान की वजह से 100...

पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन, तीसरी बार वाराणसी से चुनावी रण में उतरे...

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले पीएम मोदी सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने भव्य रोड शो...

हल्द्वानी: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, दो की मौत-एक घायल

0
हल्द्वानी| हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां सोमवार को रानीबाग-अमृतपुर मार्ग में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50...