देश में एक दिन में आए कोरोना के 61,408 नए मरीज, 836 की मौत-संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. देश में अब हर दिन कोरोना से 70 हजार के करीब नए केस सामने आने लगे हैं. देश में भले ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 75% तक पहुंच गई है लेकिन नए केस में कमी न आने से चिंता बढ़ती ही जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 हजार 408 नए केस सामने आए हैं, जबकि 836 लोगों की जान गई है. नए केस सामने आने के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 31 लाख 06 हजार 348 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 10 हजार 771 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 57 हजार 542 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 23 लाख 38 हजार 35 लोग रिकवर हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 75 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 57,469 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे अब संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 23,38,035 हो गई है. ये संख्या कुल संक्रमितों के 74.90 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,441 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,82,383 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना महामारी से 258 और लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 22,253 हो गई है.

महाराष्ट्र में रविवार को 8,157 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में इस समय 1,71,542 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 4,88,271 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल चुकी है.

गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 1,101 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,779 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 2,897 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 972 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अब तक राज्य में 69,229 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं 14,653 मरीज उपचाराधीन हैं.

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गई. इस तरह अगस्त में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16 और मरीजों की मौत हो गई.

शहर में अब तक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12,470 रैपिड एंटीजन जांच की गई और आरटी-पीसीआर तथा अन्य विधि से 6,261 जांच की गई.

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,908 नए मामले सामने आए जबकि पांच मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 223 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को इस बीमारी के 1110 रोगी स्वस्थ भी हुए. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 58,261 हो गई है.

तिरुवनंतपुरम में 397, अलप्पुझा में 241, एर्नाकुलम में 200, मलप्पुरम में 186, कन्नूर में 143, कोल्लम में 133, कोझिकोड में 119, त्रिच्चूर में 116, कोट्टायम में 106, पथनमथिट्टा में 104 नये मरीज सामने आए हैं. नए मामलों में 50 स्वास्थ्यकर्मी हैं.

Related Articles

Latest Articles

बदली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगी परीक्षा

0
इस साल होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन अब 18 जून को किया जाएगा....

देहरादून: मसूरी से दर्दनाक हादसे की खबर, खाई में गिरी कार-तीन की मौत

0
देहरादून| मसूरी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. सोमवार को हाथी पांव रोड के पास एक कार खाई में गिर गई....

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री स्मृति के रोड शो के दौरान भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने...

0
सोमवार को अमेठी में केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन ईरानी के नामांकन के लिए आयोजित किए गए रोड शो के दौरान भाजपा...

अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी...

0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब इस मामले...

रुड़की में चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा युवक महिला कांस्टेबल ने जान पर...

0
लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसलते ही उसने अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक पर गिर...

सीएम योगी ने खुद संभाली ट्रैफिक की कमान, देखें वीडियो

0
देश की 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहा है. दो चरण के मतदान के बाद अब बारी तीसरे चरण की...

टी20 विश्व कप के लिए टीम चुनने से पहले अगरकर के सामने चुनौतियां, अब...

0
टी20 विश्व कप 2024 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक मई का अंतिम समय तय किया है, और सिर्फ दो दिन बचे...

सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता और मंत्री आतिशी उनसे मिलने पहुंची तिहाड़ जेल, बीती...

0
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और मंत्री आतिशी कल उनसे मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल में पहुंचीं थीं, परन्तु तिहाड़ प्रशासन ने...

चार धाम यात्रा 2024: हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग खत्म, जानिए कब से मिलेंगे दर्शन

0
चार धाम यात्रा के द्वार खुलने वाले हैं. इससे पहले श्रद्धालुओं के अंदर कौतुहल देखने को मिल रहा है. यह यात्रा 10 मई से...

आखिर हर साल गर्मियों में उत्तराखंड के जंगलों में क्यों लगती है भीषण आग!...

0
नैनीताल| उत्तराखंड के जंगलों में गर्मियों में आग लगने से हर साल बेशकीमती वन संपदा राख हो जाती है. आग बुझाने के नाम पर...