IND vs ENG, 4th Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया की पकड़ मजबूत-हासिल की 89 रन की बढ़त

अहमदाबाद| टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो चुका है और टीम इंडिया ने स्‍टंप तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने मेहमान टीम पर 89 रन की बढ़त हासिल कर ली है. सुंदर 60 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी टीम इंडिया के तीन विकेट शेष है.

टीम इंडिया की पारी का हाल
टीम इंडिया ने दूसरे दिन अपनी पारी 24/1 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई. रोहित शर्मा और चेतेश्‍वर पुजारा (17) ने पहले घंटे में संभलकर पारी आगे बढ़ाने का प्रयास किया. दोनों स्‍कोरबोर्ड को 40 रन तक ले गए थे, लेकिन तभी जैक लीच ने टीम इंडिया को करारा झटका दिया. बाएं हाथ के स्पिनर ने पुजारा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. इसके बाद बेन स्‍टोक्‍स ने टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा दी जब उन्‍होंने विराट कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर बेन फोक्‍स के हाथों कैच आउट करा दिया.

41 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को रोहित और अजिंक्‍य रहाणे (27) संभालने में जुटे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. लंच से पहले जेम्‍स एंडरसन ने रहाणे को स्‍टोक्‍स के हाथों दिलवाकर टीम इंडिया को चौथा झटका दिया.

लंच के बाद रोहित शर्मा (49) अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. स्‍टोक्‍स ने शानदार इनस्विंगर डालकर रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (13) को जैक लीच ने पोप के हाथों दिलवाकर टीम इंडिया को छठा झटका दिया.

इससे पहले टीम इंडिया की शुरूआत तेज गेंदबाज जेम्‍स एंड‍रसन ने बिगाड़ी, जिन्‍होंने टीम इंडिया पारी के पहले ही ओवर में शुभमन गिल को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. गिल खाता नहीं खोल सके थे.

इंग्‍लैंड 205 रन पर ढेर
इससे पहले अक्षर पटेल (4 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को पहली पारी में 75.5 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट कर दिया था. बेन स्‍टोक्‍स (55) इंग्‍लैंड की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे थे. अक्षर-अश्विन के अलावा मोहम्‍मद सिराज को दो जबकि वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला था.

दोनों टीमों में बदलाव
टीम इंडिया ने तीसरे टेस्‍ट की तुलना में अपनी प्‍लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्‍मद सिराज को शामिल किया गया है. वहीं इंग्‍लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर की जगह डान लॉरेंस व डॉम बेस को शामिल किया गया है.

टीम इंडिया को अगर आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे यह टेस्‍ट कम से कम ड्रॉ कराना होगा. अगर वह मुकाबला ड्रॉ कराने या जीतने में सफल हुई तो डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में न्‍यूजीलैंड से भिड़ेगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

टीम इंडिया –
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और मोहम्‍मद सिराज.

इंग्‍लैंड – डॉम सिबले, जैक क्रॉले, जॉनी बेयरस्‍टो, जो रूट (कप्‍तान), बेन स्‍टोक्‍स, ओली पोप, बेन फोक्‍स (विकेटकीपर), डान लॉरेंस, डॉम बेस, जैक लीच और जेम्‍स एंडरसन.

Related Articles

Latest Articles

जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त...

0
उत्तराखण्ड में जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त ना होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए...

राशिफल 02-05-2024: आज इन राशियों का भाग्य चमकाएंगे भगवान विष्णु

0
मेष: मेष वालों को आज आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी. नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए उत्तम दिन है. ऑफिस में काफी बिजी...

02 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 02 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

उत्तराखंड: खनन निदेशक एसएल पैट्रिक निलंबित, लगा ये आरोप

0
देहरादून| उत्तराखंड शासन ने प्रदेश खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक के खिलाफ तमाम आरोपों के बाद कार्रवाई की है. इस संदर्भ में शासन...

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोविशील्ड के साइड इफेक्ट का मामला, उठी ये मांग

0
ब्रिटिश फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूल किया है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के कारण थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) के साथ थ्रोम्बोसिस नामक एक...

चीन में ढही हाईवे रोड, 24 लोगों की मौत और 30 घायल

0
चीन में आज, बुधवार, 1 मई को एक हादसा हो गया. दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर गुआंगडोंग प्रांत के मीझोउ में एक...

अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , रामलला के किये दर्शन

0
बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने...

अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आया...

0
अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते महीने जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड 12.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई....

चारधाम यात्रा का है प्लान, तो जरूर जाएं बधाणीताल, रंग-बिरंगी मछलियों का संसार

0
चारधाम यात्रा का आयोजन 10 मई से हो रहा है, जिसमें रुद्रप्रयाग के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने का मौका भी है। इस बार...

सलमान खान के घर फायरिंग में शामिल आरोपी ने किया सुसाइड,इलाज के दौरान मौत

0
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में शामिल एक आरोपी ने सुसाइड की कोशिश की है. घटना पुलिस...