Ind Vs Eng 3rd Test-3 Day: पुजारा-कोहली ने इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाया, टीम इंडिया का स्कोर 215/2

हेडिंग्‍ले: टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच आज हेडिंग्‍ले में तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया की पहली पारी 78 रन पर सिमटी. इसके जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 132.2 ओवर में 432 रन पर ऑलआउट हुई. मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 354 रन की बढ़त बनाई.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 80 ओवर में दो विकेट खोकर 215 रन बना लिए है. चेतेश्‍वर पुजारा 77* और कप्‍तान विराट कोहली 31* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. मेहमान टीम अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 170 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं.

चेतेश्‍वर पुजारा ने हेडिंग्‍ले में 12 पारियों का सूखा समाप्‍त किया और अपने टेस्‍ट करियर का 30वां अर्धशतक जमाया. पुजारा और कप्‍तान विराट कोहली पर बड़ी पारी खेलने की जिम्‍मेदारी है.

रोहित शर्मा (59) और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके टीम की स्थिति संभाली थी. यह जोड़ी अच्‍छा खेल रही थी कि तभी ओली रोबिंसन ने इन स्विंग गेंद डालकर रोहित शर्मा को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया.

रोहित शर्मा ने सैम करन द्वारा किए पारी के 38वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने 125 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से पचासा जड़ा. पुजारा के साथ रोहित शर्मा ने 50 रन से ज्‍यादा की साझेदारी कर ली है. दोनों मिलकर भारतीय टीम को संभालने में जुटे हुए हैं.

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरूआत की थी. रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल (8) ने 34 रन की साझेदारी कर ली थी. लंच से ठीक पहले ओवर्टन की गेंद पर दूसरी स्लिप में बेयरस्‍टो ने बाएं ओर डाइव लगाकर राहुल का शानदार कैच लपका.

टीम इंडिया ने तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन 10 मिनट के भीतर इंग्‍लैंड की पारी समाप्‍त की. मोहम्‍मद शमी ने सबसे पहले क्रेग ओवर्टन (32) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया.

इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने ओली रोबिंसन को क्‍लीन बोल्‍ड करके इंग्‍लैंड की पारी समाप्‍त की. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्‍मद शमी ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद सिराज को दो-दो विकेट मिले.

बता दें कि टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया का यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ. मेहमान टीम की पारी ताश के पत्‍तों की तरह ढही. पूरी टीम 40.4 ओवर में केवल 78 रन पर सिमट गई.

टीम इंडिया के केवल दो ही बल्‍लेबाज दोहरी संख्‍या में रन बना सके. रोहित शर्मा (19) और अजिंक्‍य रहाणे (18). इंग्‍लैंड की तरफ से जेम्‍स एंडरसन और क्रैग ओवर्टन ने तीन-तीन विकेट लिए. ओली रोबिंसन और सैम करन को दो-दो सफलता मिली.

याद दिला दें कि टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 151 रन से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्‍ट बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्‍त हो गया था. पता हो कि इस समय टीम इंडिया 12 अंकों के साथ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है. इंग्‍लैंड की टीम चौथे नंबर पर काबिज है.

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज.

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयर्स्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, क्रैग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.

Related Articles

Latest Articles

दिल्ली: स्कूलो सहित 300 जगह भेजे गए धमकी भरे ईमेल, बड़ी साजिश की आशंका

0
दिल्ली पुलिस महकमे ने दो दिनों से अफवाहों और धमकियों की वजह से नींद नहीं ली है। राष्ट्रपति भवन, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय के...

देहरादून: शहीद मेजर प्रणय का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

0
शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर उनके घर भनियाववाला पहुंचा। इस दौरान लोग की भीड़ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,...

यूपी: केसरगंज से बीजेपी बृजभूषण सिंह को नहीं देगी टिकट

0
भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के...

केदारनाथ-बदरीनाथ धसम बर्फ से ढका, गंगोत्री में भी बर्फबारी

0
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बुधवार की देर शाम से ही मौसम का रूप बदल गया। बर्फबारी ने केदारनाथ धाम में ताजगी भर दी,...

जानिए कौन है श्याम रंगीला जो पीएम मोदी खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

0
देशभर में लोकसभा चुनाव की चर्चा है. इसी बीच खबर है कि, मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे....

जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त...

0
उत्तराखण्ड में जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त ना होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए...

राशिफल 02-05-2024: आज इन राशियों का भाग्य चमकाएंगे भगवान विष्णु

0
मेष: मेष वालों को आज आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी. नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए उत्तम दिन है. ऑफिस में काफी बिजी...

02 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 02 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

उत्तराखंड: खनन निदेशक एसएल पैट्रिक निलंबित, लगा ये आरोप

0
देहरादून| उत्तराखंड शासन ने प्रदेश खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक के खिलाफ तमाम आरोपों के बाद कार्रवाई की है. इस संदर्भ में शासन...

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोविशील्ड के साइड इफेक्ट का मामला, उठी ये मांग

0
ब्रिटिश फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूल किया है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के कारण थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) के साथ थ्रोम्बोसिस नामक एक...