उत्तराखंड: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं

उत्तरकाशी| सोमवार रात करीब 9 बजे उत्‍तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार रात उत्तरकाशी के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए

एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी, उत्‍तराखंड से 50 किलोमीटर उत्तर में था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, यह भूकंप सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड अति संवेदनशील रहा है.

इसी साल 25 अगस्त को भी उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए थे और इसका केंद्र टिहरी बताया गया गया था. जबकि इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई थी.

इससे पहले इसी साल 21 अप्रैल को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

इस भूकंप की तीव्रता 3.3 थी और इसका केंद्र चमोली था. यही नहीं, इसकी सतह से गहराई पांच किलोमीटर मापी गई थी.

वैसे चमोली जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैऔर इससे पहले भी यहां कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

इससे पहले इसी साल 13 अप्रैल को उत्‍तराखंड के बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मैग्नाट्यूट आंकी गई थी. जबकि इसी सतह से गहराई पांच किलोमीटर मापी गई थी.

आपको बता दें कि बागेश्वर जिला जोन फाइव में आता है और भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है.

मुख्य समाचार

स्मृति मंधाना का शानदार शतक, महिला एकदिवसीय क्रिकेट में नई ऊँचाई पर पहुंची

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने...

विज्ञापन

Topics

More

    स्मृति मंधाना का शानदार शतक, महिला एकदिवसीय क्रिकेट में नई ऊँचाई पर पहुंची

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने...

    Related Articles