बाराबंकी में बोले ओवैसी, एनआरसी पर सरकार ने कानून बनाया तो दूसरा शाहीन बाग खड़ा कर देंगे

लखनऊ| तीन कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सरकार को नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) को भी वापस लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकार एनपीआर और एनआरसी पर यदि कानून बनाई तो वह उत्तर प्रदेश में शाहीन बाग खड़ा कर देंगे. एआईएमआईएम के नेता ने कहा कि सरकार ने धर्म के आधार पर सीएए कानून बनाया है जो कि संविधान के खिलाफ है.

बाराबंकी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है. हमारी मांग है कि इसी तरह से सीएए कानून को भी वापस लिया जाए. ओवैसी ने कहा कि धर्म के आधार पर सीएए कानून को बनाया गया है जो कि संविधान के खिलाफ है.

संविधान धर्म के आधार पर कानून बनाने की इजाजत नहीं देता. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, ‘सरकार एनपीआर और एनआरसी पर यदि कानून बनाएगी तो वह यूपी में दूसरा शाहीन बाग खड़ा कर देंगे.’

बता दें कि दिल्ली का शाहीन बाग सीएए विरोध के एक प्रमुख स्थल के रूप में उभरा था. यहां सीएए के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने कई महीनों तक विरोध-प्रदर्शन किया. यहां प्रदर्शन कोरोना संकट की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद खत्म हुआ.

रैली में ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने पीएम को देश का सबसे बड़ा ‘नौटंकीबाज’ बताया. ओवैसी ने कहा कि ‘वह गलती से राजनीति में आ गए. वह राजनीति में नहीं आए तो फिल्म उद्योग के लोगों का क्या होता. सभी अवार्ड मोदी को चले गए होते.’

रामपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी तपस्या में कमी रह गई, उससे साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री कितने बड़े ऐक्टिंगबाज हैं.’

ओवैसी ने कहा, ‘आंदोलन में 750 किसान मर गये फ‍िर भी अपनी जमीन नहीं छोड़ी और डटे रहे, तपस्या उसे कहते हैं और आप (मोदी) कहते हैं कि मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई. अरे मोदी जी अपने आप को हीरो बनाने में आप कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.’

ओवैसी की पार्टी यूपी चुनाव लड़ रही है. इस बार वह 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में है. एआईएमआईएम की अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन की बातचीत भी चल रही है. यूपी में इस बार अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा के बीच है. आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम इस चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना रही हैं. भाजपा इस बार भी 2017 के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहती हैं.

Related Articles

Latest Articles

केदारनाथ-बदरीनाथ धसम बर्फ से ढका, गंगोत्री में भी बर्फबारी

0
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बुधवार की देर शाम से ही मौसम का रूप बदल गया। बर्फबारी ने केदारनाथ धाम में ताजगी भर दी,...

जानिए कौन है श्याम रंगीला जो पीएम मोदी खिलाफ वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

0
देशभर में लोकसभा चुनाव की चर्चा है. इसी बीच खबर है कि, मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे....

जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त...

0
उत्तराखण्ड में जलस्रोतों, धाराओं व नदियों के पुनर्जीवीकरण के सम्बन्ध में जिलों से एक्शन प्लान प्राप्त ना होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए...

राशिफल 02-05-2024: आज इन राशियों का भाग्य चमकाएंगे भगवान विष्णु

0
मेष: मेष वालों को आज आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी. नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए उत्तम दिन है. ऑफिस में काफी बिजी...

02 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 02 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

उत्तराखंड: खनन निदेशक एसएल पैट्रिक निलंबित, लगा ये आरोप

0
देहरादून| उत्तराखंड शासन ने प्रदेश खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक के खिलाफ तमाम आरोपों के बाद कार्रवाई की है. इस संदर्भ में शासन...

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोविशील्ड के साइड इफेक्ट का मामला, उठी ये मांग

0
ब्रिटिश फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कबूल किया है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के कारण थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) के साथ थ्रोम्बोसिस नामक एक...

चीन में ढही हाईवे रोड, 24 लोगों की मौत और 30 घायल

0
चीन में आज, बुधवार, 1 मई को एक हादसा हो गया. दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर गुआंगडोंग प्रांत के मीझोउ में एक...

अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , रामलला के किये दर्शन

0
बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने...

अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में आया...

0
अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते महीने जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड 12.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई....