संसद शीतकालीन सत्र 2021: लोकसभा में राहुल गाँधी ने उठाया किसानों का मुद्दा, कहा “किसानों को मुआवजा के साथ-साथ नौकरी भी दी जाए”

संसद के शीतकालीन सत्र को शुरू हुए कई दिन बीत चुके हैं. रोज अलग अलग मुद्दो पर लोकसभा में चर्चा की जाती है. इस दौरान आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि “किसान आंदोलन में तकरीबन 700 किसान शहीद हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश से और देश के किसानों से माफी मांगी और यह स्वीकार्य किया कि उन्होंने गलती की है. कृषि मंत्री से 30 नवंबर को सवाल पूछा गया था कि किसान आंदोलन में कितने किसान शहीद हुए थे. इस पर उन्होंने कहा कि उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा कि “हमने पता लगाया कि पंजाब की सरकार ने तकरीबन 400 किसानों को 5 लाख रुपए मुआवजा दिया है और इनमें से 152 किसानों को रोजगार दिया है. मेरे पास किसानों की सूची है. इसके अलावा हमने एक और सूची तैयार की है. जिसमें हरियाणा के 70 किसान है. मैं यह सूची सदन के सामने रखता हूं. मैं चाहता हूं कि किसानों को उनका हक मिलना चाहिए. उन्हें मुआवजा भी दिया जाए और नौकरी भी दी जाए.”

मुख्य समाचार

स्मृति मंधाना का शानदार शतक, महिला एकदिवसीय क्रिकेट में नई ऊँचाई पर पहुंची

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने...

विज्ञापन

Topics

More

    स्मृति मंधाना का शानदार शतक, महिला एकदिवसीय क्रिकेट में नई ऊँचाई पर पहुंची

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने...

    Related Articles