ओमिक्रॉन की चपेट में आये 19 नए मरीज, देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर हुई 174

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 5 राज्यों, दिल्ली में 8, कर्नाटक में 5, केरल में 4, राजस्थान और गुजरात में एक-एक नए केस दर्ज किए गए. यह 19 नए मामले आने के बाद कुल संख्या 174 हो गई है.

इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 30 हो गई है.

बता दें कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का अभी तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के केस दर्ज हो चुके हैं. महाराष्ट्र (54), दिल्ली (30), राजस्थान (18), कर्नाटक (19), तेलंगाना (20), गुजरात (14), केरल (15), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामलों का पता चला है.

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले कुछ दिनों से शहर में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. कल (रविवार को), यह 100 से ज्यादा थे. हमें नहीं पता कि यह किस तरह के कोविड मामले हैं, सामान्य या ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले हैं. इसलिए यह पता लगाने के लिए सभी संक्रमित मामलों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. हम घरों में आइसोलेशन की व्यवस्था को मजबूत करेंगे, क्योंकि ज्यादातर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होगी.”

मुख्य समाचार

सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हमारे जवान देश की शान: सीएम धामी

|रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल सीमा...

विज्ञापन

Topics

More

    सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हमारे जवान देश की शान: सीएम धामी

    |रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल सीमा...

    स्मृति मंधाना का शानदार शतक, महिला एकदिवसीय क्रिकेट में नई ऊँचाई पर पहुंची

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने...

    Related Articles