देहरादून: ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच सरकार ने जारी की नई एसओपी

राजधानी दून में ओमिक्रॉन की दस्तक के साथ जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिले में अब किसी भी आयोजन में अधिकतम 100 लोग ही जमा हो सकेंगे. इसमें नए साल का जश्न भी शामिल है. खास बात यह है कि होटल में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने पहले से बुकिंग करवा रखी है. जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए. 

जिलाधिकारी डॉ. राजेश ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी) घोषित किया है. यह बेहद तेजी से फैलने की क्षमता रखता है. भारत सरकार के सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऑमिक्रॉन की प्रभावी रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन की रोकथाम को देखते हुए क्रिसमस और नव वर्ष के मौके के लिए एसओपी जारी की गई है. 

इसके अनुसार नव वर्ष का कार्यक्रम सादे रूप से ही मनाया जाएगा. जिसमें अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. होटल स्वामियों को कमरों और परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज करना होगा. दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर संबंधित होटल स्वामी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी. 

उन्होंने बताया कि अन्य राज्य से आ रहे पर्यटकों को आने से 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या डबल डोज वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा. संक्रमण रोकथाम के लिए सभी आयोजित कार्यक्रम अधिकतम रात 10 बजे तक ही किए जा सकेंगे. 

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के आयोजन संबंधी गतिविधियां पूरी तरह वर्जित होंगी. जिला देहरादून के निवासियों व पर्यटकों द्वारा सार्वजनिक स्थलों व कार्य स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा. उन्हें सामाजिक दूरी का भी कड़ाई से अनुपालन करना होगा. ऐसा न करने पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सचिवालय में कैबिनेट बैठक के बाद कोविड 19 ओमिक्रॉन वैरिएंट के बचाव से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों से जिलों का भ्रमण कर इस संबंध में स्थिति का जायजा लेने को कहा है.

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जनपदों से समीक्षा के बाद 31 दिसंबर को उच्च स्तरीय बैठक बुलाए जाने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को इस संबंध में निरंतर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य में कोविड 19 के उपचार के लिए कुल 27186 आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं.

राज्य में कुल 13674 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड उपलब्ध हैं, जिनमें आवश्यकता पड़ने पर कोविड 19 के उपचार के लिए 6572 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड आरक्षित किए गए हैं. राज्य में कुल 2113 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से आवश्यकता पड़ने पर कोविड 19 के उपचार के लिए 1655 आईसीयू बेड आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा राज्य में कुल 1451 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, जिनमें से आवश्यकता पड़ने पर कोविड 19 के उपचार के लिए 1016 वेंटिलेटर आरक्षित किए गए हैं.

राज्य में कुल 532 एंबुलेंस, 22420 ऑक्सीजन सिलिंडर, 9828 ऑक्सीजन कॉन्सेनट्रेटर, 71 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट कार्यशील है. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, डॉ.धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.


Related Articles

Latest Articles

देहरादून के गोविंदगढ़ में 15 झोपड़ियों में आग लगने का सीएम धामी ने लिया...

0
देहरादून के गोविंदगढ़ में स्थित बस्ती में 15 झोपड़ियों में आग लगने से नुकसान होने के मामले का मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लेते हुए...

जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर टली चुनाव की तारीख, अब इस दिन होगी वोटिंग-ये...

0
चुनाव आयोग ने जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग- राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार यहां...

लोकसभा चुनाव 2024: गुरुग्राम से राज बब्बर तो कांगड़ा से आनंद शर्मा होंगे उम्मीदवार,...

0
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने चार उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी, जिसमें अपने जमाने के मशहूर...

मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर लगा झटका, जमानत की अर्जी खारिज

0
दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में दाखिल जमानत...

उत्तराखंड बोर्ड इंटर के टॉपर पीयूष ने सुनाई सफलता की कहानी: छह साल पहले पिता...

0
पीयूष खोलिया उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रदेश टॉपर जो कि विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा का छात्र जिसने अपने जीवन...

कारोबारी महीने के आखिरी दिन में फिसला बाजार: सेंसेक्स 188 अंक टूटा, निफ्टी 22650...

0
आज के आरंभिक उतार-चढ़ाव के बाद, आखिरी सत्र में बाजार में एक तेजी का समापन हुआ। सेंसेक्स 188 अंक नीचे गिरकर 100 दिन के...

01 मई से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर पडे़गा...

0
आज अप्रैल माह का अंतिम दिन है. कल से नया माह मई शुरू होने वाला है. वैसे तो प्रतिमाह की 1 तारीख कुछ न...

दिल्ली पुलिस का गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री...

0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरक्षण को लेकर फेक वीडियो मामले में सपा के लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर दिल्ली पुलिस ने केस...

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को कमान

0
आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार 30 अप्रैल को अहमदाबाद में हुई बैठक में 15...

AAP नेता राघव चड्ढा की लोकसभा चुनाव से दूरी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने तोड़ी...

0
आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव से बिल्कुल गायब हैं, जिसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि राघव चड्ढा...