IPL 2022-RCB Vs SRH: हसरंगा के ‘पंजे’ में फंसी विलियमसन ब्रिगेड, बैंगलोर से झेली 67 रनों से शिकस्त

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. हैदराबाद को अब रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 67 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है. एसआरएच की यह लगातार चौथी हार है. आरसीबी ने 192 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में हैदराबाद की टीम 19.2 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई. हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन राहुल त्रिफाठी (58) ने बनाए. विलियमसन ब्रिगेड को स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने अपने ‘पंजे’ में फंसाया. उन्होंने 4 ओवर में 18 देकर 5 विकेट चटकाए. उनके अलाव जोश हेजलवुड ने 2 जबकि हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेस ने एक विकेट झटका

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने निराशाजनक आगाज किया. सलामी बल्लेबाज केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा बगैर खाता खोले ही ग्लेन मैक्सवेल द्वारा डाले गए पहले ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. अभिषेक ने पारी की पहली गेंद पर कट किया और रन के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर मौजूदा विलियमसन भी निकल पड़े. ऐसे में शाहबाज अहमद ने फुर्ती दिखाते हुए शानदार थ्रो के जरिए गिल्लियां उड़ा दीं और विलियमसन रन आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर पुल करने की कोशिश की लेकिन बोल्ड हो गए.

हैदराबाद का तीसरा विकेट एडेन मार्कराम के तौर पर गिरा. अभिषेक के आउट होने के बाद उतरे मार्कराम अपने रंग में नजर नहीं आए. उन्होंने धीमी गति से बैटिंग की. मार्कराम ने 27 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए. उन्हें स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर अपने जाल में फंसाया. मार्कराम ने सिक्स के लिए स्लॉग स्वीप किया किया लेकिन डीप मिडविकेट पर मौजूद विराट कोहली के हाथों लपके गए. उन्होंने राहुल त्रिपाठी के संग तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की.

बैंगलोर को चौथी सफलता निकोलस पूरन के रूप में मिली. पूरन ने कुछ अच्छी शॉट लगाए पर वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के दम पर 19 रन जुटाए. उन्हें हसरंगा ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया. हसरंगा ने ऑफ स्टंप की लाइन में गुगली डाली, जिसे पूरन सही से पढ़ नहीं पाए. ऐसे में उन्होंने गलत बल्ला चला दिया और शॉर्ट थर्डमैन पर शाहबाज को कैच थमा दिया. पूरन ने चौथे विकेट के लिए राहुल के साथ 38 रन की साझेदारी की. उनका विकेट 89 के कुल स्कोर पर गिरा.

हैदराबाद को छठा झटका राहुल त्रिपाठी के तौर पर लगा. त्रिपाठी ने मुश्किल हालात में टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों में 58 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के मारे. त्रिपाठी को जोश हेजलवुड ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन भेजा. वह पुल करना चाहते थे और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर महिपाल लोमरोर के हाथों लपके गए. हेजलवुड ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कार्तिक त्यागी (0) का शिकार किया. कार्तिक भी पुल के लिए गए और रजत पाटीदार को कैच दे दिया.

आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 192 का स्कोर खड़ा किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. बतौर सलामी बल्लेबाज आए विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हो गए. उन्हें स्पिनर जगदीश सुचित ने पहले ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया. केन विलियसमन का तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर से पहला ओवर करवाने का निर्णय सही साबित हुआ. सुचित ने पैरों पर फुलर लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर कोहली ने फ्लिक करने का प्रयास किया. हालांकि, कोहली शॉर्ड मिडविकेट से दूर गेंद को नहीं पहुंचा सके और केन विलियसमन के हाथों कैच थमा बैठे.

बैंगलोर का तीसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के तौर पर गिरा. उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 33 रन की पारी खेली. मैक्सवेल 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी का शिकार बने. कंगारू बल्लेबाजी ने गुड लेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगाने के कोशिश की लेकिन एडेन मार्कराम के हाथों में आसान सा कैच थमा दिया. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए फाफ डुप्लेसी के साथ 54 रन की साझेदारी की. मैक्सवेल 159 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे.

आरसीबी को दूसरा झटका रजत पाटीदार के रूप में लगा. कोहली के जाने के बाद आए पाटीदार ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 38 गेंदों में 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और शानदार छक्के लगाए. पाटीदार को 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुचित ने पवेलियन की राह दिखाई. फिफ्टी कंप्लीट करने के लिए छटपटा रहे पाटीदार ने फुल लेंथ गेंद पर स्लॉग किया मगर सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और राहुल त्रिपाठी के हाथों लपके गए. उनका विकेट 114 के कुल स्कोर पर गिरा.

सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए कप्तान फाफ डुप्लेसी नाबाद पवेलियन लौटे. उन्होंने अंत तक एक छोर संभाले रखा और 73 रन बनाए. डुप्लेसी ने 50 गेंदों की पारी में 8 चौके और 2 छक्के ठोके. डुप्लेसी और दिनेश कार्तिक ने चौथे विकेट के लिए 33 रन की अटूट साझेदारी की. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद कार्तिक भी नाबाद रहे. उन्होंने 8 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों के जरिए 30 रन जुटाए. कार्तिक ने 20वां ओवर डालने आए फजलहक फारूकी पर लगातार तीन सिक्स जड़ने के अलावा एक चौका जमाया.



Related Articles

Latest Articles

पश्चिम बंगाल: हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान गिरी सीएम ममता बनर्जी, सुरक्षा कर्मियों ने...

0
शनिवार को दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गिर गईं. बताया जाता है कि वो दुर्गापुर से आसनसोल आ रही...

सीएम धामी ने सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चौंपियनशिप में किया...

0
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय हॉल में रोल बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 16वीं सब जूनियर (अंडर-14)...

मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव, देहरादून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश

0
आज के दिन मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश की बौछार हो रही है। गर्मी के...

उत्तराखंड चमोली के नीती घाटी में बर्फ से पड़ने से हुई मुसीबत, चली तेज...

0
उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में आज बदलाव आया है। झमाझम बारिश ने शुरू की है, जिसके साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी...

नैनीताल में धधक रहे जंगल, आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर...

0
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने शनिवार तक भीषण रूप ले लिया. देखते ही देखते आग की लपटें नैनीताल की हाई कोर्ट कॉलोनी...

सीएम धामी जंगलों की बढ़ती आग को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, निकलेंगे...

0
उत्तराखंड में वनाग्नि के प्रकोप ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए सीएम धामी ने हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ...

आप के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से राहत, दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में...

0
दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को एक बड़ी राहत दी है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की...

यूपी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत, सजा पर रोक से...

0
शनिवार को जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. हाईकोर्ट ने शनिवार को उनकी जमानत से...

हिमाचल में बदला मौसम, स्पीति वैली ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग हुआ बंद

0
हिमाचल प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में मौसम के द्रास्तिक परिवर्तन के साथ ही जनजातियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम...

आईपीएल 2024: 1 मई से पर्यटकों के लिए बंद होगा धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

0
धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैचों की तैयारियाँ अब तक पूरी हो चुकी हैं, जिसके चलते 1 मई से पर्यटकों को स्टेडियम...