Ind Vs WI: सिराज की सूझबूझ से बची टीम इंडिया की लाच, पहले वन डे में वेस्टइंडीज को दी मात

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. टीम इंडिया ने शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को 3 रन से मात दी.

टीम इंडिया ने 308 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज को मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन की दरकार थी. सिराज ने सूझबूझ के साथ बॉलिंग की और सिर्फ 11 रन खर्च किए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने निराशाजानक आगाज किया. शाई होप (7) पांचवें ओवर में सिराज का शिकार बन गए. इसके बाद शामराह ब्रूक्‍स और काइल मेयर्स ने 117 रन की साझेदारी की. ब्रूक्स को 24वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा. उन्होंने 61 गेंदों में 46 रन जुटाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का मारा. ठाकुर ने मेयर्स को 26वें ओवर में आउट किया. उन्होंने 68 गेंदों में 10 चौकों और 1 सिक्स के दम पर सर्वाधिक 75 रन की पारी खेली.

कप्तान निकोलस पूरन (25) ने चौथे विकेट के लिए किंग के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की. पूरन को 36वें ओवर में सिराज ने अपना शिकार बनाया. रोवमन पॉपेल (6) का बल्ला खामोश रहा, जिन्हें युजवेंद्र चहल ने 37वें ओवर में आउट किया. वेस्टइंडीज का छठा विकेट किंग के रूप में गिरा, जो 45वें ओवर में चहल के जाल में फंसे. किंग ने 66 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 54 रन बनाए.

यहां से अकील हुसैन (32 गेंदों में 2 चौकों के जरिए नाबाद 33) और रदर शेफर्ड (25 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्कों की मदद से नाबाद 39) ने मोर्चा संभाला. दोनों वेस्टइंडीज टीम को जीत के करीब ले गई लेकिन सिराज ने बाजी पलट दी. हुसैन और शेफर्ड ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी की.

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 308 रन बनाए. भारत ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े. यह साझेदारी 18वें ओवर में गिल के रन आउट होने पर टूटी. उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के जरिए 64 रन बनाए. यह उनका पहला वनडे अर्धशतक है. इसके बाद धवन ने दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के संग 94 रन की साझेदारी की.

धवन 34वें ओवर में स्पिनर गुदाकेश मोती का शिकार बने और शतक से चूक गए. उन्होंने 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेली. टीम इंडिया को तीसरा झटका अय्यर के रूप में लगा, जो 36वें ओवर में पवेलियन लौटे. उन्हें भी मोती ने अपने जाल में फंसाया. अय्यर ने 57 गेंदों का सामना किया और 54 रन जुटाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

सूर्यकुमार यादव (14 गेंदों में 13) और संजू सैमसन (18 गेंदों में 12) ने सस्ते में अपना विकेट खोया. सूर्यकुमार को अकील हुसैन ने 39वें ओवर में बोल्ड किया जबकि सैमसन को रदर शेफर्ड ने 43वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया. एक समय मेहमान टीम 252 के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर जूझ रही थी.

लग रहा था कि शायद धवन ब्रिगेड 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. ऐसे हालात में दीपक हुड्डा (32 गेंदों में 27) और अक्षर पटेल (21 गेंदों में 21) ने छठे विकेट के लिए 42 रन की बेहद अहम साझेदारी की. दोनों ने अपनी पारी में एक-एक चौका और एक-एक छक्का लगाया. दोनों को 49वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने बोल्ड किया. शार्दुल ठाकुर (7*) और मोहम्मद सिराज (1*) नाबाद रहे.



Related Articles

Latest Articles

IPL 2024 SRH vs GT : बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, हैदराबाद...

0
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया है. बता दें कि हैदराबाद में लगातार बारिश हो...

मुंबई: घाटकोपर इलाके के बाद पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ में गिरा होर्डिंग, टला बड़ा...

0
मुंबई के घाटकोपर इलाके में बीते दिनों हुई दुर्घटना के बाद अब पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ में दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली...

बासी रोटी खाने के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

0
बासी रोटी को रोज दूध के साथ खाने से डायबिटिज और बीपी नियंत्रित रहता है. रोटी के बासी हो जाने से उनमें कुछ लाभकारी...

श्रद्धालुओं की सुरक्षित, स्वस्थ और सुगम यात्रा हमारी प्राथमिकता: सीएम धामी

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षित और सुगम...

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां काबू पाने में जुटी

0
गुरुवार को पंडित पंत मार्ग पर स्थित दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड...

दिल्ली: स्वाति मालीवाल विवाद अरविंद केजरीवाल पर पड़ रहा भारी, आप ने दी ये...

0
अरविंद केजरीवाल के चुनावी अभियान पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई हिंसा का मामला एक बड़ा प्रश्न बन चुका है। उनके जहां भी जाने...

खत्म हुआ इंतजार, ‘स्कैम 3’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

0
हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम’ से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है. इस वेब सीरीज के पहले 2 पार्ट आ चुके हैं...

दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग का सीएम के निजी सचिव को नोटिस, कल पेशी के...

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है।...

स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामला: दिल्ली पुलिस एक्शन में, सांसद का बयान दर्ज करने घर...

0
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस...

राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार, दूसरे नंबर में बने रहने के लिए...

0
राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो उसकी टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार है। इस...