यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला: मास्टरमाइंड का मुख्य साथी तनुज शर्मा गिरफ्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया है. सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य साथी तनुज शर्मा को लंबी पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी तनुज शर्मा देहरादून के रायपुर चौक का रहने वाला है और वर्तमान में उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में शिक्षक के रूप में काम करता है. एसटीएफ ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया था और उसके बयानों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

तनुज शर्मा ने पूछताछ में कई अहम राज खोले हैं. उसके बयान के आधार पर एसटीएफ ने सैकड़ों नकलची अभ्यर्थियों को चिन्हित कर लिया है. ये सभी लोग एक ही क्षेत्र के निवासी हैं.बयानों और जांच के आधार पर ये भी पता चला है कि उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से भी जुड़े हैं.

इस पूरे मामले में अंतरराज्यीय नकल माफिया गड़जोड़ का खुलासा करने की तैयारी हो रही है. एसटीएफ का कहना है कि जल्द ही नकल गैंग की पूरी नकेल उनके हाथ में होगी. एसटीएफ की कुछ टीमें उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में रवाना हो गई हैं.

बता दें कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC) द्वारा 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के संपन्न होने के बाद परिणाम जारी हुआ. जिसके बाद बेरोजगार संगठनों एवं कई छात्रों ने सीएम से मिलकर उक्त परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए ज्ञापन दिया.

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को इस मामले में तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए. जिस पर 22 जुलाई 2022 को मु.अ. सं. 289/22 धारा 420 भादवि में दर्ज किया गया और जांच में धारा 467, 468, 471, 34 भादवि की बढ़ोतरी की गई. अभियोग की जांच पुलिस महानिदेशक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर एसटीएफ को ट्रांसफर की गई है.

अभियुक्त अभिषेक वर्मा निवासी सीतापुर (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस) ने प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराया था. उसने परीक्षा से 4-5 दिन पहले 29 नवंबर 2021 को प्रश्नपत्र के तीनों पालियों के सेट विभिन्न माध्यम से जयजीत दास को भेजे. जयजीत दास (प्रोग्रामर प्रिंटिंग प्रेस) ने यह प्रश्नपत्र मनोज जोशी पीआरडी (पूर्व संविदा कर्मचारी UKSSSC) और दीपक चौहान को दिया.

मनोज जोशी पीआरडी ने ये प्रश्नपत्र मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक, गौरव नेगी और अपने साले हिमांशु काण्डपाल को दिए. मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक और गौरव नेगी ने ये प्रश्नपत्र रामनगर में एक रिसॉर्ट और काशीपुर में एक वैंकट हॉल और घर में सॉल्व कराया. मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक ने ही कुलवीर और शूरवीर चौहान के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को यह प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया.

हिमांशु कांडपाल ने ये प्रश्नपत्र अपने साथी महेंद्र चौहान, दीपक शर्मा, अमरीश कुमार के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया. मनोज जोशी सितारगंज ने यह प्रश्नपत्र गौरव चौहान अपर निजी सचिव के कुछ अभ्यर्थी तुषार चौहान आदि को उपलब्ध कराया.

दीपक चौहान ने यह प्रश्नपत्र अपने साथी भावेश जगूडी के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया. अब तक की जांच में सभी अभियुक्तों की इस अपराध में संलिप्तता पाई गई है और उनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हो गए है.























Related Articles

Latest Articles

लोकसभा चुनाव 2024: गुरुग्राम से राज बब्बर तो कांगड़ा से आनंद शर्मा होंगे उम्मीदवार,...

0
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने चार उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी, जिसमें अपने जमाने के मशहूर...

मनीष सिसोदिया को कोर्ट से फिर लगा झटका, जमानत की अर्जी खारिज

0
दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में दाखिल जमानत...

उत्तराखंड बोर्ड इंटर के टॉपर पीयूष ने सुनाई सफलता की कहानी: छह साल पहले पिता...

0
पीयूष खोलिया उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रदेश टॉपर जो कि विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा का छात्र जिसने अपने जीवन...

कारोबारी महीने के आखिरी दिन में फिसला बाजार: सेंसेक्स 188 अंक टूटा, निफ्टी 22650...

0
आज के आरंभिक उतार-चढ़ाव के बाद, आखिरी सत्र में बाजार में एक तेजी का समापन हुआ। सेंसेक्स 188 अंक नीचे गिरकर 100 दिन के...

01 मई से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर पडे़गा...

0
आज अप्रैल माह का अंतिम दिन है. कल से नया माह मई शुरू होने वाला है. वैसे तो प्रतिमाह की 1 तारीख कुछ न...

दिल्ली पुलिस का गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री...

0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरक्षण को लेकर फेक वीडियो मामले में सपा के लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा पर दिल्ली पुलिस ने केस...

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को कमान

0
आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मंगलवार 30 अप्रैल को अहमदाबाद में हुई बैठक में 15...

AAP नेता राघव चड्ढा की लोकसभा चुनाव से दूरी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने तोड़ी...

0
आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव से बिल्कुल गायब हैं, जिसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि राघव चड्ढा...

रामा सिंह ने आरजेडी की सदस्यता से दिया इस्तीफा, एलजेपी रामविलास में होंगे शामिल

0
पटना| आरजेडी के पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कद्दावर नेता व पूर्व...

केदारनाथ धाम समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, बारिश जंगलों की आग बुझाने...

0
उत्तराखंड के मौसम ने अपने रंग बदलने से लोगों को गर्मी से आराम मिला। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड...