स्टेट होम मिनिस्टर्स की बैठक को पीएम मोदी ने किया संबोधत, आज की मीटिंग का यह रहा एजेंडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधत किया. गृह मंत्रियों को देश के विकास के वास्ते मंत्र देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों को अच्छी पहल एक-दूसरे से सीखने की जरूरत है.

स्टेट्स होम मिनिस्टर्स की इस बैठक को ‘चिंतन शिविर’ नाम दिया गया है, जिसमें गुरुवार को जहां अमित शाह ने संबोधित किया, वहीं आज इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से संबोधित किया.

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि आज कल देश में उत्सव का माहौल है. ओणम, दशहरा, दुर्गापूजा और दीपावली सहित अनेक उत्सव शांति और सौहार्द के साथ देशवासियों ने मनाएं हैं. अभी छठ पूजा सहित कई अन्य त्योहार भी हैं. विभिन्न चुनौतियों के बीच इन त्योहारों में देश की एकता का सशक्त होना, आपकी तैयारियों का भी प्रतिबिंब है.

पीएम मोदी ने कहा कि संविधान में भले कानून और व्यवस्था राज्यों का दायित्व है, लेकिन ये देश की एकता-अखंडता के साथ भी उतने ही जुड़े हुए हैं. हर एक राज्य एक दूसरे से सीखे, एक दूसरे से प्रेरणा लें और देश की बेहतरी के लिए काम करे, यह संविधान की भी भावना है और देशवासियों के प्रति हमारा दायित्व भी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 25 साल ‘अमृत पीढ़ी’ के निर्माण के लिए होंगे. यह अमृत पीढ़ी ‘पंच प्राण’ के संकल्पों को आत्मसात करके बनाई जाएगी. इन पंच प्राणों का महत्व आप सभी भली भांति जानते हैं और समझते हैं. ये एक विराट संकल्प है, जिसको सिर्फ और सिर्फ सबके प्रयास से ही सिद्ध किया जा सकता है.

1- विकसित भारत का निर्माण
2- गुलामी की हर सोच से मुक्ति
3- विरासत पर गर्व
4- एकता और एकजुटता
5- नागरिक कर्तव्य

पुलिस को भी परसेप्शन बदलने की जरूरत
गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब देश का सामर्थ्य बढ़ेगा तो देश के हर नागरिक, हर परिवार का सामर्थ्य बढ़ेगा. यही तो सुशासन है, जिसका लाभ देश के हर राज्य को समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है.

कानून-व्यवस्था के पूरे तंत्र का विश्वसनीय होना, जनता के बीच उनका परसेप्शन क्या है, ये बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि आज एनडीआरएफ के लिए देशवासियों के मन में कितना सम्मान है. आपदा के समय जैसे ही एनडीआरएफ-एसडीआऱप की टीम पहुंचती है, वैसे ही लोगों को संतोष होने लगता है कि अब एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है, अब ये अपना काम कर लेंगे. अपराध वाली किसी भी जगह पर जैसे ही पुलिस पहुंचती है, लोगों में यह भाव आता है कि सरकार पहुंच गई है. कोरोना काल में भी हमने देखा है कि किस तरह पुलिस की साख बेहतर हुई थी.

राज्य केंद्रीय एजेंसियों का भी करें सहयोग
पीएम मोदी ने कहा कि कई बार केंद्रीय एजेंसियों को कई राज्यों में एक साथ जांच करनी पड़ती है, दूसरे देशों में भी जाना पड़ता है. इसलिए हर राज्य का दायित्व है कि चाहे राज्य की एजेंसी हो, चाहे केंद्र की एजेंसी हो, सभी एजेंसियों को एक-दूसरे को पूरा सहयोग देना चाहिए. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम हो या फिर ड्रोन टेक्नोलॉजी का हथियारों और ड्रग्स तस्करी में उपयोग, इनके लिए हमें नई टेक्नोलॉजी पर काम करते रहना होगा. स्मार्ट टेक्नोलॉजी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा.

दरअसल, सूरजकुंड में आयोजित इस चिंतन शिविर में सभी राज्यों के गृह मंत्री शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं, राज्यों के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के महानिदेशक भी इस सम्मेलन का हिस्सा हैं. अधिकतर राज्यों में गृह विभाग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पास है. अधिकारियों ने बताया कि इस ‘चिंतन शिविर’ का उद्देश्य ‘विजन 2047’ और ‘पंच प्रण’ को लागू करने के लिए खाका तैयार करना है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से की थी.

किन मसलों पर आज है चर्चा
अधिकारियों की मानें तो ‘चिंतन शिविर’ में साइबर अपराधों के प्रबंधन के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, आपराधिक न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल में वृद्धि, महिला सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, भूमि सीमा प्रबंधन और अन्य आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि ‘2047 तक विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ‘नारी शक्ति’ की भूमिका महत्वपूर्ण है और महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा.

क्या है सम्मेलन का उद्देश्य
सम्मेलन का उद्देश्य उपरोक्त क्षेत्रों में राष्ट्रीय नीति निर्माण और बेहतर योजना एवं समन्वय की सुविधा प्रदान करना भी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ‘चिंतन शिविर’ में छह सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. शिविर के पहले दिन होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आग से सुरक्षा और शत्रु संपत्ति आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, दूसरे दिन साइबर सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी, महिला सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.










Related Articles

Latest Articles

जम्मू-कश्मीर: भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमला, पांच जवान घायल

0
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला किया है. इसमें भारतीय वायु सेना के पांच जवान...

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस में टूट को लेकर किया बड़ा दावा, 1 होगी...

0
कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पर एक बड़ा हमला बोला है. आचार्य...

रुड़की: यात्रियों से भरी बस पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराई-एक होमगार्ड समेत 6...

0
रुड़की| दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार डबल स्टोरी प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराते...

दिल्ली: कांग्रेस को झटका, अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल

0
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. लवली के साथ पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब...

दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी, पुलिस ने की घेराबंदी,...

0
आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में हलचल मच गई जब एक संदिग्ध बैग मिला। पुलिस को सूचना मिली कि एन ब्लॉक में बैग छोड़ा...

चारधाम यात्रा: केदारनाथ पैदल मार्ग हैं अति संवेदनशील, कदम-कदम पर भूस्खलन का खतरा

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभित ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केदारनाथ धाम को सुरक्षित करने और सजाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि धाम...

सीएम धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण...

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से प्रदेश में वनाग्नि, पेयजल समस्या, आगामी चारधाम यात्रा, विद्युत आपूर्ति आदि...

पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो आज, सीएम योगी के कार्यक्रम में बदलाव

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में रोड शो कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभाओं...

सूरत और इंदौर के बाद पुरी में कांग्रेस को लगा झटका, सुचरिता मोहंती ने...

0
लोकसभा चुनाव के बीच ओडिशा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने पार्टी को अपना टिकट लौटा...

उत्तरप्रदेश: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह की रैली में फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से...

0
चर्चा में रही कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में फायरिंग का वीडियो सामने आया। हर्ष फायरिंग में गोलियों की...