भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगा दूसरा टी20, इस एप पर फ्री में देखें लाइव स्ट्रीमिंग

तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया। वेलिंग्टन में आयोजित पहले टी20 में टॉस भी नहीं हो सका। बता दे कि दोनों टीमें आज माउंट माउनगनुई में भिड़ेंगी।
हालांकि इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अपना दबदबा बनाना चाहेगी। टी20 सीरीज में अब दो मैच ही बचे हैं। ऐसे में रविवार को जीतने वाली टीम को 22 नवंबर को नेपियर में होने वाले तीसरे टी20 में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी।
बता दे कि दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला हारी थीं। भारतीय टीम का दारोमदार कप्तान हार्दिक पांड्या पर होगा। उन्हें मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम माना जा रहा है। फिलहाल भारतीय टीम बदलाव के दौर में हैं। ऐसे में वह टी20 में कप्तानी के लिए दावा पेश करना चाहेंगे। इसके अलावा युवा खिलाड़ी भी टीम में जगह पक्की करने के लिए जोर लगाएंगे।
वहीं, न्यूजीलैंड के पास अनुभवी केन विलियम्सन हैं। इसके अलावा ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके है। हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए यह आसान मुकाबला बिल्कुल नहीं रहने वाला है क्योंकि भारत के युवा खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। फैन्स दूसरे टी20 में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।
बता दे कि मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से है। टॉस सुबह 11:30 बजे हुआ। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के टी20 मैचों के प्रसारण का अधिकार डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) के पास है। अब आप फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं।

मुख्य समाचार

सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हमारे जवान देश की शान: सीएम धामी

|रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल सीमा...

विज्ञापन

Topics

More

    सीमाओं की सुरक्षा में तैनात हमारे जवान देश की शान: सीएम धामी

    |रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत-नेपाल सीमा...

    स्मृति मंधाना का शानदार शतक, महिला एकदिवसीय क्रिकेट में नई ऊँचाई पर पहुंची

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने...

    Related Articles