मुख्यमंत्री धामी ने की सी.एम. हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित अवधि में निस्तारण के निर्देश दिये हैं. यह पोर्टल औपचारिक नहीं बल्कि जन समस्याओं के समाधान का कारगर माध्यम बने, सभी विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा.

उन्होंने प्रत्येक 15 दिन में हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की शासन स्तर पर समीक्षा करने के भी निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री प्रति सप्ताह सभी जनपदों के कुछ शिकायतकर्ताओं से भी वार्ता कर शिकायतों के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे.

मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में सीएम हेल्पलाइन 1905 में प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ सभी प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सचिव शैलेश बगोली एवं अपर सचिव जगदीश कांडपाल द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इससे सम्बन्धित व्यवस्थाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1905 आम जन की सुविधा तथा जरूरतमंद लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये बनाया गया है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि हमारा उद्देश्य है. लोगों की संतुष्टि के लिये यदि इसमें कुछ सुधार की जरूरत हो तो वह भी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्पेशल क्लोज वाली शिकायतों की जानकारी कॉल सेंटर एवं संबंधित अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को दी जाये.

मुख्यमंत्री ने बैठक में ऊधमसिंह नगर के शिकायतकर्ता सुनील तथा रूद्रप्रयाग के वीरेन्द्र सिंह से वार्ता कर जानकारी भी प्राप्त की यही नहीं मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन 1905 पर फोन कर कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को भी परखा. उन्होंने इस व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों को भी और अधिक प्रशिक्षित किये जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि काल सेन्टर के कार्मिकों का व्यवहार शिकायर्ता से सम्मानयुक्त एवं शिष्टाचार पूर्ण होना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही समस्या का समाधान माना जाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि आगामी 10 दिनों में लम्बित समस्याओं के समाधान का प्रयास किये जाएं. उन्होंने यह व्यवस्था बनाने को भी कहा कि शिकायतकर्ता को उनकी शिकायतों पर की गई कार्यवाही की भी जानकारी समय पर उन्हें उपलब्ध करायी जाय.
उन्होंने कहा कि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को हो यह भी देखा जाना चाहिए. उन्होंने जन समस्याओं का समाधान ई ऑफिस के माध्यम से किये जाने की भी बात कही.

मुख्यमंत्री ने सभी सचिवों, विभागाध्यक्षों एवं जिलाधिकारियों से भी नियमित रूप से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा तथा शिकायतकर्ताओं से संवाद करने को कहा. इससे लोगों में शिकायतों के प्रति संतुष्टि का स्तर बढ़ेगा तथा उन्हें तथ्यों की सही जानकारी भी प्राप्त होगी.

मुख्यमंत्री ने इस प्रक्रिया के तहत बेहतर तथा औसत कार्य करने वाले विभागों के चिन्हीकरण के भी निर्देश दिये ताकि इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की वस्तुस्थिति भी सामने आ सके.


Related Articles

Latest Articles

अब सात ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन, इस दिन अमृतसर स्टेशन...

0
भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक विशेष भारत गौरव ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है, जो उन्हें सात ज्योतिर्लिंग के...

केदारनाथ धाम में भक्तों की भीड़ बढ़ने से 12 बजे ही लगाया जा रहा...

0
केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि और बेहतर भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने दर्शन की समय-सारणी में महत्वपूर्ण बदलाव...

अमूल के मदर डेयरी के दूध में भी उबाल, दो रुपये प्रति लीटर बढ़े...

0
सोमवार को ठीक चुनावी नतीजों से पहले अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दूध की...

T20 WC 2024: सुपर ओवर में जीता नामिबिया, ओमान को एक गलती पड़ी भारी

0
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला नामिबिया और ओमान के बीच बारबाडोस में खेला गया. ये मैच बेहद रोमांचक रहा और नामिबिया-ओमान के...

केदारनाथ यात्रा के लिए फिटनेस जरूरी, पैदल मार्ग चलें धीरे, यात्रा पर जा रहे तो...

0
केदारनाथ यात्रा के दौरान शारीरिक फिटनेस अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, चाहे उम्र कोई भी हो। 16 किलोमीटर के पैदल मार्ग पर खड़ी चढ़ाई और...

चारधाम यात्रा में कम नहीं हो रही श्रद्वालुओं की भीड़, 24 दिन की यात्रा में...

0
चारधाम यात्रा को अब 24 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार,...

आज दिल्ली में 44 पार पहुंच सकता है पारा, कुछ क्षेत्रों में आंधी के...

0
राजधानी दिल्ली में सोमवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में लू...

लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले वाहन चालकों की जेब पर बढ़ा भार,...

0
लोकसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले वाहन चालकों की जेब पर भार बढ़ गया है. दरअसल नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई की...

मध्य प्रदेश: राजगढ़ में बारातियों से भारी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 13 की मौत 15...

0
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रविवार रात हुए एक दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए....

टी20 वर्ल्ड कप 2024: वेस्टइंडीज का जीत के साथ आगाज, पापुआ न्यू गिनी...

0
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज ने जीत के साथ आगाज किया है. वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से मात दिया....