Ind Vs Aus ODI Series: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी स्टीव स्मिथ ही करेंगे कंगारू टीम की कप्तानी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में भी स्टीव स्मिथ ही कंगारू टीम की कप्तानी करेंगे. पैट कमिंस इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर एश्टन एगर की टीम में वापसी हुई है.

ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में अलग-अलग वजहों से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए थे. पैट कमिंस भी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खेले थे और दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कमिंस की मां की तबीयत खराब हुई और वह घर लौट गए.

कमिंस के जाने के बाद स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली और इंदौर में टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. अहमदाबाद में अगला मैच बराबरी पर खत्म हुआ और कंगारू टीम 2-1 से सीरीज हार गई. अब कमिंस की परेशानियां बढ़ गई हैं, क्योंकि उनकी मां का निधन हो चुका है और वह इसी वजह से घर में ही रहेंगे. ऐसे में स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज में भी कंगारू टीम की अगुआई करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा, “हमारी संवेदनाएं पैट और उनके परिवार के साथ हैं, क्योंकि वे इस दुख के समय से गुजर रहे हैं”. शुक्रवार से मुंबई में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमिंस की जगह किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है. हालांकि, हैम्सट्रिंग से चोटिल झाय रिचर्डसन की जगह नाथन एलिस को टीम में शामिल किया गया है.

मुंबई में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालते ही स्मिथ पिछले पांच मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. एरोन फिंच ने सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास का एलान किया था. इसके बाद कमिंस को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया. उन्हें नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में आराम दिया गया और जोश हेजलवुड ने टीम की कप्तानी की. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले चार मैच में एरोन फिंच, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड कप्तानी कर चुके हैं.

जोश हेजलवुड चोट के कारण कोई मैच खेले बिना ही भारत के दौरे से वापस चले गए थे. वह वनडे सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ इससे पहले 51 वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए अपनी सबसे मजबूत टीम का चयन किया है. हालांकि, कुछ अहम खिलाड़ी चोट और अन्य वजहों से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. कंगारू टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना संतुलन खोजना होगा, क्योंकि पिछले साल इस टीम ने कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था, जो इन दोनों खिलाड़ियों के लिए बहुत नीचे है.

कोच मैकडॉनल्ड्स ने कहा, “हमें टीम के संतुलन के बारे में कुछ बातचीत करनी है. हम विश्व कप की तैयारी में आगे बढ़ रहे हैं और कई टीम संयोजन आजमाए जाएंगे. टीम में बहुत सारे ऑलराउंडरों को चुना गया है और वे सभी एक टीम में खेल सकते हैं. इसलिए हमें उनमें से कुछ सवालों का जवाब देना होगा.”

मैक्सवेल पिछले नवंबर में पैर में लगी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. हालांकि, यह तय नहीं है कि वह तीनों मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं. डेविड वॉर्नर कुहनी में फ्रैक्चर के बाद फिर से फिट हो गए हैं, जिसके कारण उन्हें दिल्ली के बाद टेस्ट सीरीज से घर लौटना पड़ा, जबकि मिचेल मार्श टखने की सर्जरी से वापसी कर रहे हैं. एश्टन एगर भी भारत वापस आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में मार्श कप फाइनल में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा.

Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड: दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों में सीएस राधा रतूड़ी गम्भीर, दिए...

0
देहरादून| राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सार्वजनिक सेवायान की दुर्घटना...

Delhi School Bomb Threats: रूस से जुड़े है बम की धमकी देने वाले ईमेल...

0
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में 250 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल का पर्दाफाश करने के लिए रूस...

उत्तरप्रदेश: हार की खिसियाहट को हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करके व्यक्त कर रही...

0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भगवान राम और शिव पर दिए गए वक्तव्य पर अपना आपत्तिजनक नज़रिया दिखाया है। उन्होंने...

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने रायबरेली और कैसरगंज सीट का सस्पेंस किया खत्म, इन...

0
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण पूरे हो चुके हैं. जबकि तीसरे चरण के लिए 07 मई को मतदान होना है. ऐसे...

कोविशील्ड विवाद के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट में बदलाव, पीएम मोदी की तस्वीर हटाई

0
कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. ब्रिटेन की कोर्ट के बाद अब भारत में भी सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर...

उत्तराखंड के IAS अधिकारी का व्हाट्सएप अकाउंट हैक, श्रीलंका के हैकर का काम

0
चंपावत के डीएम नवनीत पांडे की व्हाट्सएप आईडी हैक होने से प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई है। हैकर ने डीएम के नाम से...

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास...

0
मुख्य सचिव उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने गुरुवार को श्री केदारनाथ धाम पहुँचकर पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए समीक्षा की. इस दौरान...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन, उच्च शिक्षा विभाग ने संस्थानों...

0
गुरुवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यशाला के...

उत्तराखंड चारधाम हेली सेवा जून तक फुल, जानें बुकिंग का सही तरीका

0
जून तक चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंगें पूरी तरह से फूल हो चुकी हैं, और इससे बुक करने के लिए अब...

देहरादून: मतगणना से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत की दावे से फैली सनसनी!

0
देहरादून| पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले बड़ा दावा करके सनसनी फैला दी है. हरीश रावत ने सत्ता की...