IPL 2023 Final: आखिरी गेंद के रोमांच में गुजरात को हराकर पांचवीं बार चैम्पियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स, जडेजा बनें जीत के हीरो

धोनी की कप्तानी वाली टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. बारिश की लुका छुपी के बीच खेले गए आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाकले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के अंतिम गेंद पर रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइंटस को उसके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हराया. इसी जीत के साथ चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

चेन्नई इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैम्पियन बन चुके हैं. बारिश के कारण 28 मई को फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका. इसको रिजर्व डे यानी 29 मई को शिफ्ट कर दिया गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को तय समय पर मुकाबला शुरू हुआ. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 ओवर में 214 रन बनाए.

जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम मैदान पर आई ही थी कि बारिश शुरू हो गई. इसके बाद काफी देर तक मैच रुका रहा. रात 12.10 मिनट पर दोबारा मुकाबला शुरू हुआ. इसके बाद चेन्नई को डकवर्क लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, जिसको चेन्नई ने अंतिम गेंद पर पूरा कर लिया और पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया.

रिद्धमान साहा और साई. सुदर्शन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से गुजरात ने विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए. रिद्धमान साहा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 138.46 की स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. वहीं, साई सुदर्शन शतक से चूक गए. उन्होंने 204.25 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 96 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 21 रन की पारी खेली. वहीं, चेन्नई के मथीश पथिराना ने 4 ओवर में 44 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे.

जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम ने अच्छी शुरुआत की. टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 39 गेंदों पर 74 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी. टीम का सातवें ओवर में पहला झटका लगा. रुतुरात गायकवाड़ 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेवोन कॉन्वे अर्धशतक से चूक गए.

वे 188 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी टीम को जीत नहीं दिला पाए. वे 207.69 की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हो गए. अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर के अंतिम मुकाबले में 237 की स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन बनाए.

शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने असरदार पारी खेली. उन्होंने 21 गेंदों पर दो छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 6 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन की नाबाद पारी खेली.


Related Articles

Latest Articles

जम्मू-कश्मीर: भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमला, पांच जवान घायल

0
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकियों ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला किया है. इसमें भारतीय वायु सेना के पांच जवान...

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस में टूट को लेकर किया बड़ा दावा, 1 होगी...

0
कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पर एक बड़ा हमला बोला है. आचार्य...

रुड़की: यात्रियों से भरी बस पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराई-एक होमगार्ड समेत 6...

0
रुड़की| दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार डबल स्टोरी प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराते...

दिल्ली: कांग्रेस को झटका, अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल

0
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. लवली के साथ पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब...

दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी, पुलिस ने की घेराबंदी,...

0
आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में हलचल मच गई जब एक संदिग्ध बैग मिला। पुलिस को सूचना मिली कि एन ब्लॉक में बैग छोड़ा...

चारधाम यात्रा: केदारनाथ पैदल मार्ग हैं अति संवेदनशील, कदम-कदम पर भूस्खलन का खतरा

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभित ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए केदारनाथ धाम को सुरक्षित करने और सजाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि धाम...

सीएम धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण...

0
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से प्रदेश में वनाग्नि, पेयजल समस्या, आगामी चारधाम यात्रा, विद्युत आपूर्ति आदि...

पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो आज, सीएम योगी के कार्यक्रम में बदलाव

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में रोड शो कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्होंने कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभाओं...

सूरत और इंदौर के बाद पुरी में कांग्रेस को लगा झटका, सुचरिता मोहंती ने...

0
लोकसभा चुनाव के बीच ओडिशा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने पार्टी को अपना टिकट लौटा...

उत्तरप्रदेश: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह की रैली में फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से...

0
चर्चा में रही कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में फायरिंग का वीडियो सामने आया। हर्ष फायरिंग में गोलियों की...