Home करियर AIIMS Nursing 2022: एम्स नर्सिंग 2022 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

AIIMS Nursing 2022: एम्स नर्सिंग 2022 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

0
सांकेतिक फोटो

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने aiimexams.ac.in पर बीएससी (एच) के लिए एम्स नर्सिंग 2022 परिणाम की घोषणा कर दी है. कुल 1821 उम्मीदवारों ने एम्स बीएससी (एच) 2022 परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है. एम्स नर्सिंग परिणाम पीडीएफ 2022 में उल्लिखित उम्मीदवार काउंसलिंग के मॉक राउंड में भाग लेने के लिए पात्र हैं. एम्स नर्सिंग बीएससी (एच) 2022 परीक्षा 18 जून, 2022 को आयोजित की गई थी.

एम्स नर्सिंग 2022 परिणाम पीडीएफ में परीक्षा में सुरक्षित उम्मीदवार, श्रेणी, ओवर रैंक और पर्सेंटाइल के रोल नंबर की डिटेल दी गई है. रिजल्ट के साथ ही एम्स नर्सिंग 2022 बीएससी (एच) कोर्स की कटऑफ भी जारी कर दी गई है.

एम्स नर्सिंग 2022 परिणाम कैसे डाउनलोड करें?
-Aiimsexams.ac.in पर जाएं और अकादमिक पाठ्यक्रम टैब पर क्लिक करें.
-पेज पर पहुंचने पर बीएससी (एच) पर क्लिक करें.
-बाद में “एम्स नर्सिंग 2022 काउंसलिंग के मॉक राउंड के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची” लिंक पर क्लिक करें.
-एम्स नर्सिंग 2022 परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-परिणाम की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को सहेजें.

एम्स नर्सिंग बीएससी (एच) 2022- आगे क्या है?
नर्सिंग परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार एम्स नर्सिंग 2022 काउंसलिंग मॉक राउंड में भाग लेने के एलिजिबल होंगे. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एम्स नर्सिंग 2022 आवंटन से पहले ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्रों का आवंटन और सत्यापन किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्र 29 जून से 5 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट से शाम 5 बजे तक अपलोड करने होंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version