2007 में भारत को टी20 विश्व कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने लिया संन्यास

टीम इंडिया को 2007 में टी20 विश्व कप जिताने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने संन्यास ले लिया है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। 39 साल के जोगिंदर पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं. 2007 में ही उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. तब टी20 विश्व कप में जोगिंदर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मुख्य हथियारों में से एक रहे थे. जोगिंदर ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को चिट्ठी लिखकर संन्यास की घोषणा की.

जोगिंदर ने चिट्ठी में बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा किया. साथ ही अपने फैन्स, परिवार, दोस्तों को भी धन्यवाद कहा, जिन्होंने करियर के उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया. जोगिंदर ने कहा कि वह अब क्रिकेट की दुनिया में अन्य विकल्प तलाशेंगे. उन्होंने वह जीवन के नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं.

जोगिंदर ने कहा- मैं अपने सभी साथी और भारतीय क्रिकेट को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. 2007 टी20 विश्व कप से पहले तक कोई जोगिंदर को जानता तक नहीं था, जबकि वह टीम इंडिया के लिए 2004 में ही वनडे डेब्यू कर चुके थे. जोगिंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ 23 दिसंबर 2004 को डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 24 जनवरी 2007 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बाराबाती स्टेडियम में खेला.

वहीं, टी20 डेब्यू जोगिंदर ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ किंग्समीड में किया था. वहीं, टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 उन्होंने 24 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ वांडरर्स स्टेडियम में खेला था. यह टी20 विश्व कप का फाइनल मैच था. फाइनल में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 13 रन बचाने थे, जबकि सामने मिस्बाह उल हक थे. कप्तान धोनी ने हरभजन सिंह पर जोगिंदर शर्मा को तरजीह दी थी और यह मास्टर-स्ट्रोक साबित हुआ था.

जोगिंदर की पहली गेंद वाइड रही थी. अगली गेंद पर मिस्बाह कोई रन नहीं बना सके थे. इसके बाद दूसरी गेंद पर छक्का लगा था. तीसरी गेंद पर स्कूप के चक्कर में मिस्बाह फाइन लेग पर खड़े श्रीसंत को कैच थमा बैठे थे. इस तरह जोगिंदर ने टीम इंडिया को पांच रन से विश्व कप जिताने में मदद की थी. जोगिंदर ने कोरोना के समय बतौर पुलिस अफसर बहुत काम किया था. खुद आईसीसी ने पोस्ट कर उनके काम की सराहना की थी.

जोगिंदर ने अंतरराष्ट्रीय करियर में चार वनडे और चार टी20 खेले. वनडे में उनके नाम एक विकेट और टी20 में चार विकेट हैं. वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 28 रन पर एक विकेट है, जबकि टी20 में यह 20 रन पर दो विकेट है. वह आईपीएल में भी 16 मैच खेल चुके हैं और 12 विकेट ले चुके हैं. 27 रन देकर दो विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. आईपीएल में जोगिंदर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जाएंट्स के लिए खेल चुके हैं.

Related Articles

Latest Articles

ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
रुद्रप्रयाग| ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ के निधन से पूरे क्षेत्र...

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

0
लोक सभा चुनाव के प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ पुलिस...

उत्तराखंड: सियासी दलों के दावों की खुलेगी पोल, मतदान कम होने से किसका होगा...

0
सियासी संग्राम के पहले पड़ाव के समापन के बाद, उत्तराखंड में हुए चुनावों ने राजनीतिक दलों के बीच गहरी चर्चाएं और तकरारों का सिलसिला...

उत्तराखंड: वनाग्नि ने बढ़ाई सीएम धामी की चिंता, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

0
देहरादून| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नें शासकीय आवास पर वनाग्नि की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के संबध...

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कसा तंज, जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. अब दूसरे चरण...

दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने वापस ली अंतिम जमानत याचिका, मिलेगी राहत या जेल, अब...

0
मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका की वापसी का निर्णय संवैधानिक दिशा निर्देश और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर किया गया है। उनके वकीलों...

कांग्रेस के तेजिंदर सिंह बिट्टू हुए भाजपा में शामिल, प्रियंका गांधी के थे काफी...

0
लोकसभा चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के साथी तेजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से अपना...

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियाँ रही अव्वल, ये रहा परिणाम प्रतिशत

0
यूपी बोर्ड आज 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं| जिन छात्रों ने इस साल इंटर की परीक्षा दी...

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

0
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. लेकिन बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से छात्रा-छात्राएं...

उत्तराखंड: मतदाता सूची में अभी भी जिंदा मृतक इंसान, बार-बार पुनरीक्षण अभियान चलाने का...

0
कई अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रो में मृतको को अभी भी मतदाता कि संख्या में गिना जा रहा है, कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी ओपी...