T20 WC-Aus Vs Ire: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से पीटा, बेकार गया टकर का नाबाद अर्धशतक

ब्रिसबेन|…. ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को ब्रिसबेन में खेले गए मैच में 42 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम के लिए आरोन फिंच ने अर्धशतक जड़ा. जबकि ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा ने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 2-2 विकेट लिए. लोर्कन टकर आयरलैंड के लिए अंत तक लड़े. उन्होंने 48 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम जीत नहीं सकी.

ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 18.1 ओवरों में 137 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. लेकिन टकर ने टीम के लिए अंत तक संघर्ष किया. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन बनाए. टकर की इस पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. गैरेथ डेलानी ने 10 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. पॉल स्टार्लिंग 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 19 रन देकर 2 विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल ने 2.1 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. मिचेल स्टार्क ने 4 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. इस दौरान आरोन फिंच ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मिचेल मार्श ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. मार्श की इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. स्टोइनिस ने 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने 25 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाया. टिम डेविड 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को बताया राष्ट्रीय एकता पर हमला

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आशीर्वाद...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम में संदिग्ध खच्चर चालक हिरासत में, महिला चश्मदीद के बयान से जांच तेज़

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र से एक संदिग्ध खच्चर चालक...

    कठुआ में महिला की सतर्कता से सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एक...

    मेक इन इंडिया’ को बड़ी ताकत: सैमसंग करेगा चेन्नई में ₹1,000 करोड़ का निवेश, बनेगा नया टेक हब

    दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर...

    Related Articles