Asia Cup 2023: कोहली-राहुल के शतक और कुलदीप के ‘पंच’ के आगे पाक पस्त, टीम इंडिया की बड़ी जीत

कोलंबो|….. विराट कोहली और केएल राहुल की धमाकेदार शतकीय पारियों के बाद कुलदीप यादव की ‘पंच’ के बूते टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रन हराकर एशिया कप सुपर 4 राउंड का जीत से आगाज किया है.

विराट और राहुल ने कोलंबो की आर प्रेमदासा स्टेडियम में रिजर्व डे में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से टीम इंडिया ने वर्षा से प्रभावित मुकाबले में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वनडे इतिहास में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है.

टीम इंडिया की ओर से रखे गए 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाए. चोटिल नसीम शाह और हारिस रउफ बैटिंग के लिए नहीं उतरे. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर शुरू से दबाव बनाया जो आखिर तक बरकरार रहा. नतीजतन पाक टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई.

ओपनर फखर जमां 27 जबकि अगा सलमान 23 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान बाबर आजम का हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. इमाम उल हक 9 और मोहम्मद रिजवान 2 रन बनाकर आउट हुए. शादाब खा ने 6 रन का योगदान दिया.

इससे पहले, कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की. इन दोनों ने डेथ ओवरों में आक्रामक रुख अपनाया जिससे टीम इंडिया अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा. कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है.

रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया. टीम इंडिया ने कल 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना बनाए थे. सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई.

टीम इंडिया ने हालांकि लगातार ओवरों में दोनों के विकेट गंवा दिए थे. रोहित ने 17वें ओवर में स्पिनर शादाब खान की गेंद पर फहीम अशरफ को कैच थमाया जबकि शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर गिल कवर में आगा सलमान को कैच दे बैठे. सोमवार को भी मुकाबला बारिश के कारण एक घंटा 40 मिनट देर से शुरू हुआ. मैच बहाल होने पर राहुल 17 जबकि कोहली आठ रन से आगे खेलने उतरे.

आईपीएल के दौरान जांघ की चोट और फिर ऑपरेशन के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे राहुल ने नसीम शाह की गेंद पर दो रन के साथ 100 गेंद में शतक पूरा किया. कोहली 98 रन पूरे करते ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले टीम इंडिया के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने. उनसे पहले टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18426), श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

Related Articles

Latest Articles

राशिफल 19-05-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

0
मेष-: आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लंबे समय से चली आ रही बीमारी से छुटकारा मिलेगा. व्यापार में मुनाफा होगा.धन आगमन के नए मार्ग...

19 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 19 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

पांचवे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने जब्त किए 8889 करोड़ रुपये

0
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का चुनाव में 2 दिन बचे हैं. इस बीच चुनाव आयोग इलेक्शन के दौरान वोटरों को लुभाने के...

स्वाति मालीवाल मामला: बिभव कुमार की याचिका कोर्ट से खारिज, जानें आगे क्या होगा

0
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. शनिवार को इस घटनाक्रम में उस वक्त नया मोड़ आया जब दिल्ली पुलिस...

हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन और कार की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत-तीन घायल

0
हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. शुक्रवार देर रात को हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन और कार की जोरदार भिड़ंत...

भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार, टूनामेंट जल्द होगी टीम रवाना

0
आईपीएल 2024 सीजन अब अपने अंतिम चरण में है और अगले रविवार को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौजूदा सीजन के समाप्त होते...

दिल्ली: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, दाहिने गाल और बाएं पैर पर...

0
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उनके बाएं पैर और दाहिने गाल पर चोट के निशान पाए...

हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कुमाऊं-गढ़वाल के बीच दंगल...

0
उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने हाल ही में एक बयान में कहा है कि हाईकोर्ट के मुद्दे...

सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर की बैठक, अधिकारियों को जनता से फीडबैक से दिए...

0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए चार धाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी...

उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के साथ ही बढ़ी बिजली की मांग, मैदानी जिलों में...

0
लगातार बढ़ती गर्मी के साथ-साथ बिजली की मांग ने अब एक रिकॉर्ड 5.5 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस मौसम में मैदानी जिलों...