Home क्रिकेट शतक से रैंकिंग में सुधार, एशिया कप में भले ही टीम इंडिया...

शतक से रैंकिंग में सुधार, एशिया कप में भले ही टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हो लेकिन कोहली को हुआ फायदा

0
विराट कोहली

हाल ही में यूएई में संपन्न हुए टी-20 एशिया कप मैच में भले ही टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच सकी लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली को इसमें जबरदस्त फायदा मिल गया.

टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर लंबी छलांग लगा दी.

इसके साथ खराब फॉर्म में चल रहे कोहली ने आलोचकों को जवाब भी दे दिया. ‌टी-20 में पहला शतक लगाने वाले विराट कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ है. वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 14 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

वहीं, प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे वानिंदु हसरंगा टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 14वें पायदान पर हैं.

पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी-20 रैंकिंग में टॉप पर हैं, जबकि कप्तान बाबर आजम तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी फायदा मिला है. भुवी ने एशिया कप के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. इसी के बदौलत भुवी को 4 पायदान का फायदा मिला. वह 7वें नंबर पर काबिज हो गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version