IPL 2024 CSK Vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स 35 रन से हारी, गुजरात प्लेऑफ की रेस में जिंदा

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही गुजरात ने खुद को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखा है. जबकि चेन्नई ने अंतिम-4 की ओर कदम बढ़ाने का मौका गंवा दिया.

गुजरात टाइटंस के दिए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी. अजिंक्य रहाणे 1, रचिन रविंद्र 1 और ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले 0 पर ही आउट हो गए. लेकिन, फिर चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल और मोईन अली के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने चेन्नई की इस मैच में वापसी कराई.

ये साझेदारी आगे बढ़ती लेकिन, तभी 63(34) रन बनाकर मिचेल पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. उसके बाद मोईन अली भी 56(36) रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. अली ने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए. शिवम दुबे 21(13), रविंद्र जडेजा 18(10) और मिचेल सैंटनर बिना खाता खोले आउट हुए. हालांकि, आखिर में एमएस धोनी ने एक बार फिर अपने फैंस का दिन बना दिया. उन्होंने 11 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 26 रन बटोरे. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 196 रन ही बना सकी.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article