Home क्रिकेट बीसीसीआई के बाद आईसीसी भी कर रहा मीडिया अधिकारों की नीलामी, जानें...

बीसीसीआई के बाद आईसीसी भी कर रहा मीडिया अधिकारों की नीलामी, जानें कब होगा ऑक्शन

0

बीसीसीआई ने हाल ही में अपने आईपीएल मीडिया अधिकारों को अगले 5 साल के लिये नीलाम किया है और 48,390.32 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके बाद अब आईसीसी की बारी आ गई है और वो भी अपने मीडिया अधिकारों को बेचने की तैयारी कर रहा है. आईसीसी ने अपने मीडिया अधिकारों को बेचने के लिये पहला टेंडर 20 जून को जारी करने का फैसला किया है.

आईसीसी की ओर से मीडिया अधिकारों के लिये जारी किया जाने वाला पहला टेंडर सिर्फ भारतीय बाजार के लिये होगा जिसके 6 पैकेज जारी किये जायेंगे, जिसमें सिर्फ टीवी, सिर्फ डिजिटल और दोनों को साथ वाला पैकेज भी शामिल है. आईसीसी पहली बार महिला और पुरुष टूर्नामेंट के मीडिया अधिकारों को अलग-अलग बेचने की तैयारी कर रहा है जिसमें प्रसारणकर्ता अगले 8 सालों के लिये 16 पुरुष और 6 महिला टूर्नामेंट (4 साल) के लिये बोली लगा सकता है.

इसके चलते आईसीसी मीडिया अधिकारों के कुल मैचों की संख्या 362 (पुरुष) और 103 (महिला) पहुंच गई है. आईसीसी की ओर से जारी किये गये एक बयान में साफ किया गया है कि मीडिया अधिकारों में रूचि दिखाने वाली पार्टियां पुरुषों के टूर्नामेंट के पहले 4 सालों के लिये बोली लगा सकती हैं, हालांकि उनके पास 8 साल की साझेदारी का भी विकल्प मौजूद है.

बयान में आगे बात करते हुए कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लगातार वैश्विक स्तर पर दर्शक इकट्ठा करता आया है और इसी वजह से आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान बहुत सारे प्रसारणकर्ता अपनी रूचि दिखाते हैं.

हमारे पास एक बिलियन से ज्यादा फैन्स हैं जो कि वैश्विक स्तर पर इसे देखना पसंद करते हैं और वो अहम मुकाबलों में दुनिया की बेस्ट टीमों के खिलाफ अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना पसंद करेंगे.

आईसीसी ने आगे बात करते हुए कहा कि महिला क्रिकेट में भी पिछले कुछ सालों में दर्शकों की बढ़ोतरी हुई है जिसे देखते हुए हमने इस खेल को बढ़ावा देने के लिये रणनीतिक रूप से कदम उठाया है और इसके प्रसारण अधिकारों को अलग बेचने की तैयारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि आईसीसी की ओर से मीडिया अधिकारों के लिये जमा किये जाने वाले टेंडर्स पर फैसला सितंबर 2022 में आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान लिया जायेगा. आपको बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट के अतिरिक्त टेंडर्स बचे हुए बाजार के लिये बाद में रिलीज किये जायेंगे.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version