क्रिकेट

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का ऐलान, सिराज-जडेजा की चमकी किस्मत

टीम इंडिया मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. मेजबान टीम इंडिया को अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में एकतरफा जीत मिली. इसी बीच आज यानि 8 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का ऐलान किया गया है. जिसमें रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को जबरदस्त फायदा हुआ तो यशस्वी जायसवाल को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को 3 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 12वें स्थान पर आ चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिराज ने 5 मैचों की 9 पारियों में 23 विकेट झटके थे. वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज के सामने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 4 और 3 विकेट झटके. इसके अलावा अहमदाबाद टेस्ट में 104 रन बनाकर 4 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं.

टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 2 पायदान का नुकसान हुआ है. अब वह 5वें से फिसलकर 7वें स्थान पर आ गए हैं. बीते कुछ समय से उनके अच्छे प्रदर्शन में निरन्तरता की कमी देखने को मिल रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 411 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी 54 गेंदों में 36 रन ही बना पाए. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के टेंबा बवूमा और श्रीलंका के कमिंडु मेंडिस को 1-1 पायदान का फायदा हुआ और वह यशस्वी से आगे निकल गए.

इसके साथ ही आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ने वाली है. अहमदाबाद टेस्ट में विंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 448 रन बनाकर मेहमानों को 286 रन की बढ़त का पीछा करने के लिए बुलाया. दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फ्लॉप हुए और सिर्फ 146 रन पर सिमट कर रह गए. लिहाजा टीम इंडिया ने पारी और 140 रन से जीत दर्ज की.

Exit mobile version