Ind Vs Aus Ist ODI: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, शमी ने खोला पंचा-गिल, गायकवाड़ के बाद सूर्यकुमार ने दिखाया दम

शुक्रवार को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के बाद ओपनर शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 142 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 277 रन के लक्ष्य को 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. मोहाली में भारत की ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ वनडे में यह दूसरी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने मोहाली में वनडे में ऑस्ट्रेलिया को साल 1996 में मात दी थी.

भारत की ओर से शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया की शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की. ऋतुराज गायकवाड़ 77 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए जबकि गिल ने 63 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली.

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. श्रेयस 3 रन बनाक आउट हुए वहीं ईशान 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एडम जांपा ने 2 विकेट चटकाए.

इससे पहले, भारत ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ( 51/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर ढेर कर दिया. बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शमी अपनी शुरुआती गेंद से शानदार दिखे. उन्होंने पहले ओवर में मिशेल मार्श (4) को बोल्ड करने के बाद इस स्पैल में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को कई बार छकाया.

इस गेंदबाज ने अपने दूसरे स्पैल में क्रीज पर अच्छा समय बिता चुके स्टीव स्मिथ (41 रन) को चलता कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया. स्मिथ और वॉर्नर दूसरे विकेट 94 रन की साझेदारी की जिसे रवींद्र जडेजा ने 19वें ओवर में तोड़ा. वॉर्नर ने 53 गेंद की पारी में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए.

इन दोनों के बाद विकेटकीपर जोस इंगलिस ( 45 रन) और मार्कस स्टोइनिस (29 रन) ने छठे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम को 250 के करीब पहुंचाया. इस साझेदारी को शमी ने 47वें ओवर में स्टोइनिस को बोल्ड कर तोड़ा. अगले ओवर में बुमराह ने इंगलिस को अय्यर के हाथों कैच कराया.

वॉर्नर, स्मिथ, इंगलिस के अलावा मार्नस लाबुशेन (39 रन) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. भारतीय प्रशंसकों की नजरें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (47/1) पर थी. इस गेंदबाज को पहले स्पैल में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उन्होंने दूसरे स्पैल में लय हासिल कर ली. शुरुआती छह ओवरों में 36 रन देने वाले इस गेंदबाज ने छोर बदलने के बाद चार ओवर में महज 11 रन दिये और एक सफलता हासिल की.

अश्विन के इस विकेट में किस्मत का साथ था. अश्विन की गेंद लाबुशेन को छकाते हुए विकेटकीपर राहुल के पैड से लगने के बाद स्टंप्स से टकरा गई और बल्लेबाज का पैर क्रीज से बाहर था. कैमरून ग्रीन (52 गेंद में 31 रन) इंगलिस के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हुए. शमी ने आखिरी ओवरों में स्टोइनिस के अलावा मैथ्यू शॉट और सीन एबोट को भी पवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने नौ गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 275 के पार पहुंचाया. 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 27 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.


Related Articles

Latest Articles

गुजरात में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, चार आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार

0
गुजरात में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है. गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS...

सीएम धामी ने दिए निर्देश, चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन इस तारीख तक बंद

0
देहरादून| चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. यात्रा व्यवस्थाओं के मद्देनजर फैसला लिया गया है....

दिल्ली मेट्रो में ‘अरविंद केजरीवाल को मारने की लिखी गईं धमकियां, AAP का बड़ा...

0
दिल्ली में सियासी तनाव के बीच एक और नया मामला उभर कर सामने आया है। दिल्ली मेट्रो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से...

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से दर्दनाक खबर, पिकअप पलटने से 18 की मौत

0
छत्तीसगढ़ के कवर्धा से दर्दनाक खबर है. यहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया है. इस हादसे में 18 मजूदरों की मौत हो गई...

ऋषिकेश में एम्स की परीक्षा में नकल कराते पांच युवक गिरफ्तार, टेलीग्राम से चला रहे...

0
देहरादून पुलिस ने ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित एम्स एमडी परीक्षा (इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2024) में नकल कराने के आरोप...

भीलवाड़ा भट्टी कांड में दोनों दरिंदों को फांसी की सजा, कोर्ट में ही रो...

0
राजस्थान में कोटड़ी क्षेत्र के चर्चित कोयला भट्टी प्रकरण में पोक्सो कोर्ट-2 ने दूनी (देवली) हाल तस्वारिया निवासी कालू पुत्र रंगनाथ कालबेलिया और भाई...

बद्रीनाथ में पहली बार एक दिन में पहुंचे 28 हजार श्रद्धालु, एक लाख पार...

0
बदरीनाथ धाम की यात्रा में अब एक नई उत्साहजनक रफ्तार देखने को मिल रही है। रविवार को इस पवित्र स्थल पर 28,000 से अधिक...

चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण बंद करने पर बवाल, गिराए काउंटर

0
हरिद्वार में चारधाम यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण को लेकर आज माहौल तनावपूर्ण हो गया। पिछले तीन दिनों से यहां पंजीकरण प्रक्रिया बंद थी। आज...

अगर आप है पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी, तो ये खबर जरूर पढ़ें

0
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि से...

बंगाल वोटिंग में सबसे आगे, राजनाथ ने लखनऊ तो सुनील शेट्टी ने मुंबई में...

0
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान प्रारंभ हो चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदाता...