IPL Eliminator 2025: गुजरात टाइटंस को हराकर मुंबई इंडियंस क्वालीफायर 2 में

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वलीफायर-2 में पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराया.

मुंबई इंडियंस के लिए 229 रनों के जवाब में गुजरात की टीम 6 विकेट पर 220 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 80 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

वहीं मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए. रिचर्ड ग्लीसन, जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर और अश्विनी कुमार को 1-1 सफलता मिली.

229 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में ही कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया. इसके बाद साई सुदर्शन और कुशल मेंडिस ने गुजरात की पारी को आगे बढ़ाया.

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर 10 गेंद पर 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की, जिसके बाद ऐसा लगा कि गुजरात टाइटंस इस मुकाबले में जीत हासिल कर सकती है,  लेकिन फिर जसप्रीत बुमराह ने वाशिंगटन को बोल्ड आउट किया. वाशिंगटन ने 24 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली.

इसके बाद रिचर्ड ग्लीसन ने मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने साई सुदर्शन को बोल्ड आउट किया. साई सुदर्शन 49 गेंद पर 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड 15 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. वहीं राहुल तेवतिया 16 और शाहरुख खान 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 228 रन बनाया. रोहित शर्मा 50 गेंद पर 81 बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव 20 गेंद पर 33 रन बनाए. तिलक वर्मा 11 गेंद पर 25 रन और हार्दिक पांड्या 9 गेंद पर 22 रनों का योगदान दिया. GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि सिराज को 1 सफलका मिली.

मुख्य समाचार

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी, जानिए

देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर...

धर्मस्थल में सामूहिक दफन मामले से उठे सनसनीखेज राज: 1986 और 2018 की रहस्यमयी मौतों का फिर खुला चैप्टर

बेंगलुरु/धर्मस्थल (22 जुलाई 2025): कर्नाटक में धर्मस्थल मंदिरstown में...

Topics

More

    धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी, जानिए

    देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर...

    Related Articles