Home क्रिकेट IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को किया रिलीज, जानें रोहित टीम...

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड को किया रिलीज, जानें रोहित टीम की संभावित रिटेनशन

0
कॉयरन पोलार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की नीलामी से पहले टीमों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सब्मिट करनी शुरु कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने भी बीसीसीआई को अपनी लिस्ट थमा दी है.

दोनों ही टीमों से रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है. मुंबई ने ट्रेडिंग के जरिए नए खिलाड़ी साइन किए हैं, लेकिन चेन्नई ने अब तक ट्रेडिंग के जरिए किसी खिलाड़ी की अदला-बदली नहीं की है.

मुंबई ने 12 साल से अपने लिए खेल रहे कैरेबियन ऑलराउंडर कॉयरन पोलार्ड को रिलीज करने का फैसला लिया है. पिछले सीजन पोलार्ड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उनके इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मुंबई द्वारा यह फैसला लिए जाने की उम्मीद भी थी.

मुंबई इंडियंस की कामयाबी में वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर का अहम रोल माना जाता है, लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया है.

कॉयरन पोलार्ड के आईपीएल करियर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के लिए 189 मैच खेले. मुंबई इंडियंस के लिए कॉयरन पोलार्ड ने 28.67 की ऐवरेज से 3412 रन बनाए. इस दौरान कॉयरान पोलार्ड की स्ट्राइक रेट 147.32 जबकि बेस्ट स्कोर 87 रन रहा है.

पोलार्ड के अलावा मुंबई ने कैरेबियन ऑलराउंडर फैबिएन ऐलन तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को भी रिलीज किया है. मुंबई ने ट्रेडिंग के जरिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेन्ड्रॉफ को साइन किया है.

तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए चेन्नई ने रविंद्र जडेजा को अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया. पिछले सीजन के मनमुटाव के बाद तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जडेजा इस सीजन चेन्नई की टीम से नहीं खेलेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इन रिपोर्ट्स को गलत साबित किया है.

अंतिम समय में शायद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. हालांकि, टीम से कुछ विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने और मिचेल सैंटनर रिलीज होने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.

आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन-

रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा










NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version