Rajkot Test 2nd Day: इंग्लैंड की ठोस शुरुआत, भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने लेकिन इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के नाबाद तूफानी शतक से भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. डकेट 118 गेंद में 21 चौकों और दो छक्कों से नाबाद 133 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने जैक क्राउली (15) के साथ पहले विकेट के लिए 89 और ओली पोप (55 गेंद में 39 रन, पांच चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. स्टंप के समय जो रूट नौ रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे. भारत के पहली पारी के 445 रन से इंग्लैंड अब 238 रन पीछे है.

राजकोट में हो रहे सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में बेन डकेट ने तूफानी अंदाज में शतक जड़ा. बेन डकेट की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. ओली पोप के रूप में सिराज ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. इससे पहलेरविचंद्रन अश्विन ने जैक क्रॉली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई और टेस्ट में अपना 500वां शिकार किया था. जैक क्रॉली ने आउट होने से पहले बेन डकेट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की थी.

इससे पहले, भारत की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 131 रन बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 112, सरफराज खान ने 62, ध्रुव जुरेल ने 46, अश्विन ने 37 और जसप्रीत बुमराह ने 26 रनों की पारी खेली. भारत ने पहले दिन 326 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 4 विकेट झटके तो रेहान अहमद को 2 विकेट मिले थे.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article