रोजर बिन्नी को छोड़ना पड़ सकता है बीसीसीआई प्रेसिडेंट पद, जानिए वजह

19 जुलाई को अपना 70वां जन्मदिन मनाने वाले रोजर बिन्नी को बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद छोड़ना पड़ सकता है. ये जानकारी रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही है और अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि बिन्नी को ये पद बीसीसीआई के एक खास नियम की वजह से छोड़ना पड़ सकता है.

पूर्व भारतीय दिग्गज रोजर बिन्नी को 18 अक्टूबर 2022 को सौरव गांगुली के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया था. मगर, अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बिन्नी को अपना ये पद छोड़ना पड़ सकता है, जिसकी वजह एक खास नियम है.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीसीसीआई के जिस संविधान को मंजूरी है, उसमें दर्ज नियम के हिसाब से प्रेसीडेंट की आयु अधिकतम 70 साल तक हो सकती है. आपको बता दें, बीती 19 जुलाई को ही रोजर बिन्नी 70 साल के हुए हैं. बीसीसीआई के संविधान के पेज 30 पर दर्ज नियम के मुताबिक कोई भी पदाधिकारी जो 70 साल का हो जाता है, वो अयोग्य घोषित हो जाएगा. इतना ही नहीं, ऐसा होने पर उपाध्यक्ष अध्यक्ष की जगह ले लेगा.

क्या नियम में उम्र को बढ़ाया जा सकता है?
रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई के आला अधिकारी इस नियम को संशोधित करके उम्र को 75 वर्ष तक करने के बारे में सोच सकते हैं. हालांकि, इसपर अब तक कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है. लेकिन, अगर ऐसा होता है, तो रोजर बिन्नी अपने पद पर बने रह सकते हैं.

बताते चलें, बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47 विकेट लेने के साथ-साथ 830 रन भी बनाए. वहीं, 72 ODI मैचों में 77 विकेट और 629 रन बनाए. रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विनिंग भारतीय टीम का हिस्सा थे और वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (18) लेने वाले बल्लेबाज रहे थे.

मुख्य समाचार

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी, जानिए

देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर...

धर्मस्थल में सामूहिक दफन मामले से उठे सनसनीखेज राज: 1986 और 2018 की रहस्यमयी मौतों का फिर खुला चैप्टर

बेंगलुरु/धर्मस्थल (22 जुलाई 2025): कर्नाटक में धर्मस्थल मंदिरstown में...

Topics

More

    धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले पीएम मोदी, जानिए

    देश के 14वें उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देकर...

    Related Articles