Ind Vs Bang ODI Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शमी वनडे सीरीज से बाहर

मीरपुर|…. टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी हाथ में चोट के कारण बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. पीटीआई ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. शमी की जगह उमरान मलिक टीम में शामिल किए गए है.

टीम इंडिया और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज रविवार को होगा. पहला वनडे मीरपुर के शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम पर खेला जाएगा. शमी वनडे और टेस्‍ट दोनों टीमों का हिस्‍सा थे और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले थे.

शमी चोट के कारण 1 दिसंबर को शेष भारतीय स्‍क्‍वाड के साथ बांग्‍लादेश रवाना नहीं हुए. पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र ने अपना नाम सामने नहीं आने की शर्त पर कहा, ‘ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद ट्रेनिंग करने के दौरान शमी को हाथ में चोट लगी थी. उन्‍हें एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया और 1 दिसंबर को वो टीम के साथ रवाना नहीं हुए हैं.’ बता दें कि शमी को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर दौरे के लिए आराम दिया गया था.

बहरहाल, बांग्‍लादेश दौरे पर मोहम्‍मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप सेन के रूप में चार तेज गेंदबाज मौजूद हैं और ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि तीन मैचों की सीरीज के लिए शमी के विकल्‍प को नहीं भेजा जाएगा. हालांकि, शमी की चोट अगर गंभीर हुई और वो दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में भी हिस्‍सा नहीं ले सके तो किसी अन्‍य गेंदबाज को मौका मिल सकता है. सूत्र ने कहा, ‘शमी की तीन वनडे में कमी निश्चित ही खलेगी, लेकिन बड़ी परेशानी यह है कि टेस्‍ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्‍हें तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालना थी.’



मुख्य समाचार

अगर आपने भी लोन पर लिया है अपना फोन, तो पढ़ें ये खबर

अगर आपने भी लोन पर अपना फोन लिया है,...

पीएम मोदी का मणिपुर से नेपालवासियों के लिए संदेश: ‘पुनर्जागरण का संकेत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 13 सितंबर 2025 को...

Topics

More

    Related Articles