क्रिकेट

SA Vs AUS: लुंगी एनगिडी के आगे ऑस्ट्रेलिया ढेर, दूसरा वनडे साउथ अफ्रीका 84 रनों से जीती

साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के दिए 278 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 37.4 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने 87 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी और साथ नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 5 विकेट हॉल लिए. जबकि सेनुरनमुथुसामी और नांद्रेबर्गर को 2-2 सफलता मिली.

साउथ अफ्रीका के दिए 278 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. 28 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे. ट्रेविड हेड (6), मार्कस लाबुशेन (1) और मिचेल मार्श (18) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद चौथे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिश के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने 105 रन के स्कोर पर कैमरून ग्रीन के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया. ग्रीन 54 गेंद पर 35 रन बनाए. फिर एलेक्स कैरी 13 रन बनाकर चलते बने.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन जोश इंग्लिश ने बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 37.4 ओवर्स में 193 रनों पर सिमट गई. जोश इंग्लिश ने 74 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए.

साउथअफ्रीका के लिए मैथ्यूब्रीट्जके 78 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. ट्रिस्टनस्टब्स ने 87 गेंद पर 74 रन बनाए. जबकि टोनीडीज़ोरज़ी 38 रन, वियानमुल्डर 26 और केशव महाराज ने 22 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडमजम्मा ने 3 विकेट चटकाए. जबकि जेवियरबार्टलेट, मार्कसलाबुशेन और नाथनएलिस को 2-2 सफलता मिली

Exit mobile version