Champion Trophy 2025: टीम इंडिया का विजय रथ जारी, आखिरी लीग में न्यूजीलैंड को रौंदा-सेमीफाइनल में कंगारू से भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है. इसी के साथ अब सेमीफाइनल में 4 मार्च को टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ंत होगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 249 रन बनाया था. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में ही 205 सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मिचेल सैंटनरप ने 28 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हॉल लिया. कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या. अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली.

250 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को रचिन रवींद्र के रूप में पहला झटका लगा. हार्दिक पांड्या ने रचिन रवींद्र को पेवेलियन भेजा. वे 12 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. विल यंग 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केन विलियमसन ने डेरिल मिचेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर कुलदीप यादव ने डेरिल मिचेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. डेरिल मिचेल 35 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने लेथम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लेथम 20 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. फिर न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स के रूप में पांचवा विकेट गंवाया. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया है. फिलिप्स 8 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. माइकल ब्रेसवेल 2 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर LBW आउट हुए.

इसके बाद अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने केन विलियमसन जो मैदान पर टिके हुए थे उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. विलियमसन 120 गेंद पर 7 चौके की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपने आखिरी ओवर में 2 विकेट चटकाया. पहले उन्होंने मिचेल सैंटनर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सैंटनर 31 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हेनरी को अपना शिकार. इसी के साथ वरुण ने 5 विकेट हॉल ले लिया. देखते ही देखते न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में ही 205 रन पर सिमट गई.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 249 रन बनाए हैं. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए. मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन और विलियम ओ’रूर्के को 1-1 सफलता मिली.


मुख्य समाचार

पाहलगाम हमले के लाइव अपडेट्स: राहुल गांधी बोले, आतंकियों का उद्देश्य समाज को बांटना था

पाहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को...

मध्य प्रदेश को मिला 2,100 करोड़ रुपये का पीएम MITRA टेक्सटाइल पार्क, उद्योग में आएगा नया बदलाव

मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड...

विज्ञापन

Topics

More

    मध्य प्रदेश को मिला 2,100 करोड़ रुपये का पीएम MITRA टेक्सटाइल पार्क, उद्योग में आएगा नया बदलाव

    मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड...

    Related Articles