बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा, पहली पारी में बनाए 587 रन-इंग्लैंड का स्कोर 77/3

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन बनाया है. हैरी ब्रूक 30 रन और जो रूट 18 रन बनाकर नाबाद हैं. आकाश दीप ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाया.

भारत के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ओपनिंग करने आए. इसके बाद इंग्लैंड के पारी के तीसरे ओवर में आकाश दीप ने 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफूट पर धकेल दिया. आकाश दीप ने पहले बेन डकेट को कप्तान शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. डकेट खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद अगले ही गेंद पर आकाश ने ओली पोप को पवेलियन भेजा. ओली पोल भी जीरो पर आउट हो गए. 13 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट गंवा दिया. डकेट और पोल इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था.

इसके बाद 25 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. जैक क्रॉली सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 77 रन बनाए. जो रूट रन 18 रन और ब्रूक 30 रन बनाकर नाबाद हैं.

बर्मिंघम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाया. भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा 89 रन और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने 42 रनों पारी खेली. जबकि करुण नायर 31 और ऋषभ पंत ने 25 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 3 विकेट चटकाए. क्रिस वोक्स और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए. वहीं बेन स्टोक्स, जो रूट और ब्रायडन कार्स को 1-1 सफलता मिली.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने की पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक विमानन नीति की मांग

शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित...

किरेन रिजिजू ने की हज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

नई दिल्ली| केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने...

Topics

More

    सीएम धामी ने की पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक विमानन नीति की मांग

    शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित...

    किरेन रिजिजू ने की हज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

    नई दिल्ली| केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने...

    Related Articles